नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्विच दिल्ली अभियान की शुरुआत करने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन जन जागरूकता अभियान शुरू किया है. पर्यावरण के साथ ईवी नीति के तहत विकसित की जा रही बुनियादी सुविधाओं और प्रोत्साहनों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
इस घोषणा के बाद से अभियान को उद्योग जगत के लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. उन्होंने इस नीति के साथ-साथ अभियान को समय की जरूरत बताया है.
उद्योग जगत का मिल रहा है समर्थन
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दीर्घकालिक गतिशीलता के समाधान को लेकर जागरूकता फैलाने और अपनाने की आवश्यकता को लेकर जागरूकता करने की स्विच दिल्ली पहल स्वागत योग्य है. यह पहल निश्चित रूप से इलेक्ट्रिक और ग्रीन वाहनों को अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगी.
दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त शहर बनाने में सहयोग की आवश्यकता
रिवोल्ट मोटर्स ने ट्वीट किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्विच दिल्ली अभियान की घोषणा करने के लिए बधाई. हमने बदलाव की शुरुआत कर दी है. हमें दिल्ली को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त शहर बनाने में आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है.
एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने अभियान को समर्थन देते हुए ट्विट किया कि स्विच दिल्ली अभियान से दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.पर्यावरण अनुकूल वाहन, स्वच्छ हरित और दीर्घकालिक भविष्य का रास्ता है.
सरकार ने बेहतर भविष्य के बदलाव को लेकर प्रतिबद्धता दिखाई
ग्रीव्ज कॉटन के ग्रुप सीईओ और एमडी नागेश बी ने ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार ने स्विच दिल्ली जागरूकता अभियान शुरू कर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने की दिशा में धक्का लगाया है. 2024 के अंत तक कुल वाहनों के पंजीकरण में 25 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के योगदान का लक्ष्य तय कर सरकार ने बेहतर भविष्य के बदलाव को लेकर प्रतिबद्धता दिखाई है.
मुख्यमंत्री की सकारात्मक नीति अब शानदार पहल में बदल रही
जिप इलेक्ट्रिक के सीईओ आकाश गुप्ता ने ट्वीट किया कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और टीम कैलाश गहलोत, जस्मीन शाह की स्वागत योग्य पहल है. जिप इलेक्ट्रिक सभी अंतिम मील लॉजिस्टिक्स और बेड़े को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल रहा है. सकारात्मक नीति अब शानदार पहल में बदल रही है.