ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने दो साल में डीएचसीएफसी से कमाये 7.26 करोड़ रुपये - डीएचसीएफसी में दिल्ली सरकार का निवेश

दिल्ली सरकार ने दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन से दो साल में 7.26 करोड़ रुपये कमाये. डीएचसीएफसी के अध्यक्ष ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चेक सौंपा. सरकार ने अब तक डीसीएचएफसी में 30 करोड़ रुपये का निवेश किया. इससे 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई का दावा किया है.

DHCFC
DHCFC
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 10:13 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन से दिल्ली सरकार ने पिछले दो साल में 7.26 करोड़ रुपये कमाये हैं. डीएचसीएफसी के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस लाभ का चेक सौंपा. केजरीवाल सरकार ने अब तक डीएचसीएफसी में 30 करोड़ रुपये के निवेश का किया था. इसके एवज में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जो कि सरकार द्वारा निवेश की गई राशि की तीन गुनी है.

दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए दिल्ली सरकार के निवेश के एवज में डिवीडेंड के रूप में 7.26 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. चेक डीसीएचएफसी के अध्यक्ष राजेश गोयल और प्रबंध निदेशक आर एलिस वाज और निगम के निदेशकों की मौजूदगी में दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में बिजली सब्सिडी लेने के लिए अब सहमति देनी होगी, नहीं तो पूरा बिल भरना पड़ेगा

दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम दिल्ली में आवास सहकारी समितियों को वित्त प्रदान करने के उद्देश्य से गठित एक शीर्ष निकाय है. दिल्ली में विभिन्न आवास सहकारी समितियां डीसीएचएफसी के सदस्य हैं. यह अपने सदस्य सहकारी समितियों और व्यक्तियों को किफायती ब्याज दरों पर आवास ऋण प्रदान करता है. अब तक 600 करोड़ रुपये से अधिक राशि का वितरण किया जा चुका है. निगम ने कोविड 19 महामारी के दौरान भी सहयोग दिया था और मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की थी.

नई दिल्लीः दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन से दिल्ली सरकार ने पिछले दो साल में 7.26 करोड़ रुपये कमाये हैं. डीएचसीएफसी के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस लाभ का चेक सौंपा. केजरीवाल सरकार ने अब तक डीएचसीएफसी में 30 करोड़ रुपये के निवेश का किया था. इसके एवज में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जो कि सरकार द्वारा निवेश की गई राशि की तीन गुनी है.

दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए दिल्ली सरकार के निवेश के एवज में डिवीडेंड के रूप में 7.26 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. चेक डीसीएचएफसी के अध्यक्ष राजेश गोयल और प्रबंध निदेशक आर एलिस वाज और निगम के निदेशकों की मौजूदगी में दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में बिजली सब्सिडी लेने के लिए अब सहमति देनी होगी, नहीं तो पूरा बिल भरना पड़ेगा

दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम दिल्ली में आवास सहकारी समितियों को वित्त प्रदान करने के उद्देश्य से गठित एक शीर्ष निकाय है. दिल्ली में विभिन्न आवास सहकारी समितियां डीसीएचएफसी के सदस्य हैं. यह अपने सदस्य सहकारी समितियों और व्यक्तियों को किफायती ब्याज दरों पर आवास ऋण प्रदान करता है. अब तक 600 करोड़ रुपये से अधिक राशि का वितरण किया जा चुका है. निगम ने कोविड 19 महामारी के दौरान भी सहयोग दिया था और मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.