नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. जिसकी तैयारियों को लेकर जनसंपर्क तेज हो गया है. ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने पहले से ज्यादा तेजी से पब्लिक मीटिंग और घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि आगामी 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान भी लोंगों से घर-घर जाकर मिल रहे हैं और उनसे आम आदमी पार्टी को वोट डालकर दोबारा जिताने की अपील कर रहे हैं.
अपने आवास पर मीटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मेहमूद अहमद ने मंच से लोंगों को अपनी पार्टी की कार्य योजना के बारे में बताया और बीजेपी के ऊपर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. वो केवल शाहीन बाग को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि ये नफरत की राजनीति है. इनके पास शाहीन बाग को लेकर कोई मुद्दा ना होकर काम काज को लेकर बात करनी चाहिए.
बीजेपी का वजूद खत्म हो चुका है
जाकिर नगर से पूर्व प्रत्याशी मेहमूद ने पब्लिक मीटिंग के दौरान कहा कि बीजेपी का वजूद अब खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश में नफरत की राजनीति करने का बाद फैल हो चुकी हैं. आगे उन्होंने कहा कि ओखला में जितना काम पिछले पांच साल में हुआ उतना कभी नहीं हुआ. क्यूंकि यहां की सरकार और विधायक ईमानदार हैं.