ETV Bharat / state

Delhi Election: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने चलाया डोर टू डोर अभियान - आप

ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने जनसंपर्क तेज़ कर ओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तमाम इलाके शाहीन बाग, ओखला विहार, जौहरी फार्म, जाकिर नगर और बटला हाउस में डोर टू डोर अभियान चलाया.

Amanatullah Khan
अमानतुल्लाह खान
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ओखला से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने देर रात ओखला विहार में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने ओखला निवासियों से दोबारा वोट देने की अपील की.

Amanatullah Khan
अमानतुल्लाह खान

गौरतलब है कि ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने जनसंपर्क तेज़ कर दिया है. उन्होंने ओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तमाम इलाके शाहीन बाग, ओखला विहार, जौहरी फार्म, जाकिर नगर और बटला हाउस के मोहल्लों में जाकर डोर टू डोर अभियान किया.

पार्टी के कार्यकर्ताओं में है जोश
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शाहरूख राशिद ने बताया कि जिस तरह यहां के पार्षद और विधायक एक होकर काम कर रहे हैं. वो लोंगों को नज़र आ रहा है. हर एक आदमी की मदद के लिये विधायक खुद अपने संज्ञान में लेकर काम करा रहे हैं. वहीं एक और पार्टी कार्यकर्ता ज़ाकिर अब्बासी का कहना है कि 'ओखला ने पुकारा अमानतुल्लाह खान दोबारा'. सभी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश है और सभी लोग फिलहाल जनता को काम का ब्योरा देने में लगे हैं.

आपको बता दें कि अमानतुलाह खान पहले ही कह चुके हैं कि वो कोई रोड शो या पदयात्रा नहीं करेंगे वो केवल गली गली जाकर डोर टू डोर केपेंनिंग कर लोंगों से सादगी के साथ वोट मांगेंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ओखला से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने देर रात ओखला विहार में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने ओखला निवासियों से दोबारा वोट देने की अपील की.

Amanatullah Khan
अमानतुल्लाह खान

गौरतलब है कि ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने जनसंपर्क तेज़ कर दिया है. उन्होंने ओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तमाम इलाके शाहीन बाग, ओखला विहार, जौहरी फार्म, जाकिर नगर और बटला हाउस के मोहल्लों में जाकर डोर टू डोर अभियान किया.

पार्टी के कार्यकर्ताओं में है जोश
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शाहरूख राशिद ने बताया कि जिस तरह यहां के पार्षद और विधायक एक होकर काम कर रहे हैं. वो लोंगों को नज़र आ रहा है. हर एक आदमी की मदद के लिये विधायक खुद अपने संज्ञान में लेकर काम करा रहे हैं. वहीं एक और पार्टी कार्यकर्ता ज़ाकिर अब्बासी का कहना है कि 'ओखला ने पुकारा अमानतुल्लाह खान दोबारा'. सभी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश है और सभी लोग फिलहाल जनता को काम का ब्योरा देने में लगे हैं.

आपको बता दें कि अमानतुलाह खान पहले ही कह चुके हैं कि वो कोई रोड शो या पदयात्रा नहीं करेंगे वो केवल गली गली जाकर डोर टू डोर केपेंनिंग कर लोंगों से सादगी के साथ वोट मांगेंगे.

Intro:नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र औखला से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्ला खान ने देर रात औखला विहार में केंपेनिंग की औखला निवासियों से दोबारा भरोसा जताते हुये वोट देने की अपील की।Body:गौरतलब है कि ओखला विधायक अमानतुल्ला खान ने जनसंपर्क तेज़ कर जिया ओखला विधानसभा के अनतर्गत आने वाले तमाम इलाके शाहीन बाग, ओखला विहार, जौहरी फार्म, जाकिर नगर और बटला हाउस तमाम मोहल्ले में जाकर डोर टू डोर लोंगों से मिल रहे हैं और अपने आगे की कामों की रणनीति बता कर वोट अपील करते दिखाई दे रहे हैं।
गली-गली जाकर कर रहे लोगों से बात
औखला के विधायक अमानतुल्ला गली- गली और घर - घर जाकर लोगों से मिलकर बात कर रहे हैं। देर रात ओखला विहार और जसोला में जाकर गली में जनसभा की और लोंगों की बातों को सुना। इसके साथ हर दिन वो अपने कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ पूरे ओखला भ्रणण कर रहे हैं ताकि हर गली हर मोहल्ले में हुये कामों को गिनाया जै सके और जौ काम नहीं हुये हैं उनको भी पूरा कराया जा सके।
पार्टी के कार्यकर्ताओं में है जोश
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शाहरूख राशिद ने बताया कि जिस तरह यहां के पार्षद और विधायक एक होकर काम कर रहे हैं वो लोंगों को नज़र आ रहा है । हर एक आदमी की मदद के लिये विधायक जी खुद अपने संज्ञान में लेकर काम करा रहे हैं । वहीं एक और पार्टी कार्यकर्ता ज़ाकिर अब्बासी का कहना है कि 'खला ने पुकारा अमानतुल्ला खान दोबारा' उन्होंने कहा कि जिन लोगों को वोटर आई डी कार्ड नहीं मिला है उन तक हम खुद घर जाकर लोंगों से वोटर कार्ड भेज रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश है और सभी लोग फिलहाल जनता को काम का ब्योरा देने में लगे हैं।Conclusion:आपको बता दें कि अमानतुला खान पहले ही कह चुके हैं कि वो कोई रोड शो या पदयात्रा नहीं करेंगे वो केवल गली गली जाकर डोर टू डोर केपेंनिंग कर लोंगों से सादगी के साथ लोंगों सो वोट मांगेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.