नई दिल्ली : क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन जुआ खेलने वाले दो जुआरियों को साउथ जिले की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से आठ स्मार्ट मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, वाई-फाई मोडेम, मोबाइल नेटवर्क राउटर और 51 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है. गिरफ्तार जुआरियों की पहचान साकेत निवासी अनीश अग्रवाल और इग्नू रोड निवासी पवन कुमार के तौर पर हुई है.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि 19 अक्टूबर को साइबर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग इग्नू रोड, सैदुलाजब में ऑनलाइन जुआ खेल रहे हैं. सूचना के बाद एसीपी राजेश कुमार की देखरेख और इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम बनाई गई, जिसमें एसआई संजय सिंह हेड कॉस्टेबल नीतीश कुमार, प्रदीप कुमार, तरुण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राज कुमार, संदीप कुमार, महिला हेड कॉस्टेबल सीमा पूनम को शामिल किया गया. इसके बाद छापेमारी कर दो लोगों को ऑनलाइन जुआ खेलते पकड़ लिया. उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : स्पेशल स्टाफ ने जुआ रैकेट का किया भंडाफोड़, 67480 रूपए और ताश के 8 पैकेट बरामद
इसके पहले स्पेशल स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जुए का रैकेट चला रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 67,480 की नगदी ताश खेलने के 8 पैकेट एक चार्ट बरामद किया गया था. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले थे. इन आरोपियों के खिलाफ तिगड़ी थाने में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में नकली जीरा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 28,210 किलो नकली जीरा बरामद