ETV Bharat / state

नकली चेक बनाकर की लाखों रुपये उड़ाने की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच के स्टार 2 की पुलिस टीम ने फ्रॉड चेक बनाकर लाखों की ठगी करने की कोशिश के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा है.

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 5:02 PM IST

Delhi Crime Branch has arrested three for trying to loot lakhs of rupees by making fake checks
नकली चेक बनाकर की लाखों रुपए उड़ाने की कोशिश

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच के स्टार 2 की पुलिस टीम ने फ्रॉड चेक बनाकर लाखों की ठगी करने के प्रयास में एक एनजीओ के प्रेसिडेंट समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए तीनों ठगों की पहचान अरविंद कुमार लोकेंद्र राव और कुलभूषण के रूप में हुई है, जो दिल्ली और गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं.

पढ़ें- MCD उपचुनाव: AAP का दबदबा बरकार, BJP साफ! कांग्रेस को संजीवनी

चेक क्लीयरेंस के लिए आया था मैसेज

क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार, एक हॉस्पिटल के डायरेक्टर को कुछ दिन पहले 68 लाख 70 हजार रुपये के एक चेक के क्लीयरेंस का मैसेज आया था. जिस पर डायरेक्टर ने तुरंत बैंक में फोन कर उस पेमेंट को रुकवा दिया और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. कोई गलत तरीके से उनके बैंक से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा है.

एनजीओ के प्रेसिडेंट द्वारा जमा किया गया था चेक

जाली चेक के जरिए ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच केसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सब इंस्पेक्टर अरुण आदि की टीम ने जांच के दौरान पता लगाया कि यह चेक एक एनजीओ के प्रेसिडेंट अरविंद कुमार द्वारा दिया गया है. पुलिस टीम ने तुरंत उस जाली चेक को बरामद करते हुए अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया.


साल 2019 में मिले चेक के तर्ज पर बनाया था नकली चेक

पूछताछ में पता चला कि पीड़ित ने साल 2019 में इस एनजीओ को एक चेक दिया था, जिसके तर्ज पर आरोपी ने नकली चेक बनवा कर उससे पैसे निकालने की कोशिश की. आरोपी अरुण कुमार से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इसके साथी कुलभूषण और लोकेंद्र राव को दिल्ली में विभिन्न जगह छापेमारी के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.


आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं मामले

पुलिस के अनुसार, इन तीनों आरोपियों पर करोल बाग और अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच के स्टार 2 की पुलिस टीम ने फ्रॉड चेक बनाकर लाखों की ठगी करने के प्रयास में एक एनजीओ के प्रेसिडेंट समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए तीनों ठगों की पहचान अरविंद कुमार लोकेंद्र राव और कुलभूषण के रूप में हुई है, जो दिल्ली और गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं.

पढ़ें- MCD उपचुनाव: AAP का दबदबा बरकार, BJP साफ! कांग्रेस को संजीवनी

चेक क्लीयरेंस के लिए आया था मैसेज

क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार, एक हॉस्पिटल के डायरेक्टर को कुछ दिन पहले 68 लाख 70 हजार रुपये के एक चेक के क्लीयरेंस का मैसेज आया था. जिस पर डायरेक्टर ने तुरंत बैंक में फोन कर उस पेमेंट को रुकवा दिया और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. कोई गलत तरीके से उनके बैंक से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा है.

एनजीओ के प्रेसिडेंट द्वारा जमा किया गया था चेक

जाली चेक के जरिए ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच केसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सब इंस्पेक्टर अरुण आदि की टीम ने जांच के दौरान पता लगाया कि यह चेक एक एनजीओ के प्रेसिडेंट अरविंद कुमार द्वारा दिया गया है. पुलिस टीम ने तुरंत उस जाली चेक को बरामद करते हुए अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया.


साल 2019 में मिले चेक के तर्ज पर बनाया था नकली चेक

पूछताछ में पता चला कि पीड़ित ने साल 2019 में इस एनजीओ को एक चेक दिया था, जिसके तर्ज पर आरोपी ने नकली चेक बनवा कर उससे पैसे निकालने की कोशिश की. आरोपी अरुण कुमार से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इसके साथी कुलभूषण और लोकेंद्र राव को दिल्ली में विभिन्न जगह छापेमारी के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.


आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं मामले

पुलिस के अनुसार, इन तीनों आरोपियों पर करोल बाग और अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.