नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के घिटोरनी के पास देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार सिविल डिफेंस कर्माचरी की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मृतक की पहचान धर्मेंद्र और घायल की पहचान विशाल शर्मा के रूप में हुई है.
मृतक धर्मेंद्र दिल्ली में सिविल डिफेंस में कर्मचारी को तौर पर कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र और विशाल शर्मा अपनी बाइक से रात को ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और वे नीचे गिर गए, जिसके बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया.
घायल विशाल शर्मा दिल्ली के शीतला माता कॉलोनी के रहने वाले हैं, जबकि मृतक धर्मेंद्र घिटोरनी गांव में रहते थे. वह मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाले थे. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.