नई दिल्ली: बीजेपी ने नई दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर-8 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के जरिए कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. बीजेपी ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी शामिल हुए.
'विज्ञापनों पर खर्च कर रही है केजरीवाल सरकार'
आदेश गुप्ता ने करीब 70 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. साथ ही केजरीवाल सरकार पर भी खूब जमकर हमला बोला. आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बीते 3 महीनों में ₹48 करोड़ का विज्ञापन दिया है. जिसका खर्च हर रोज 40 लाख रुपये के आसपास पहुंचता है. कोरोना काल में आम आदमी पार्टी जमीन पर नहीं थी. जबकि वहीं भारतीय जनता पार्टी आम जनता की मदद कर रही थी. जरूरतमंदों को राशन के साथ ही बाकी जरूरत के सामान भी बांट रही थी.
वहीं निगम पार्षद तुलसी जोशी ने कहा कि पूरे लॉकडाउन में आम जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खड़े रहें. कार्यकर्ताओं ने खूब मदद की और कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए आज एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता आए और कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.