नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ महीनों का वक्त रह गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कर्नाटक में मिले झटके के बाद बीजेपी सतर्क हो गई है और मजबूती के साथ संगठन को मजबूत करने में जुटी है. यही वजह है 2024 के रण में बीजेपी बड़े बदलाव के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.
दिल्ली बीजेपी में कई बड़े बदलाव: राष्ट्रीय राजधानी में भी भारतीय जनता पार्टी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें पार्टी ने दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर वीरेंद्र सचदेवा को जिम्मेदारी सौंप दी. इसके अलावा अन्य कई बड़े बदलाव दिल्ली में देखने को मिले. वहीं, सचदेवा ने कार्यभार संभालने के बाद दिल्ली में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी. इसी कड़ी में आज दक्षिणी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक कार्यालय खोला गया है. इसी कार्यालय की ओपनिंग शिरोमणी में केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और दुष्यंत कुमार गौतम समेत दिल्ली बीजेपी के कई बड़े नेता और निगम पार्षद शामिल हुए.
साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 में स्थित कार्यालय में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, जिला अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के बैठने के लिए कमरे बनाए गए हैं. वहीं, इस कार्यालय में एक सभागार भी बनाया गया है, जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी बैठकर पार्टी की विचारधाराओं को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे. बता दें, 2024 में लोकसभा चुनाव और 2025 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हैं. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है.