नई दिल्ली : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर अपने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर ईडी की रेड और गिरफ्तारी को लेकर आशंका जता रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के नेताओं ने उन पर पलटवार शुरू कर दिया है. बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि जब-जब चुनाव आते हैं तब-तब अरविंद केजरीवाल को सपने में इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सीबीआई नजर आनी लगती है.
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आज काफी तड़पते हुए मीडिया को बयान दिया है कि उनके सुख समृद्धि के साथी, उनके प्रबल राजदार और कैबिनेट मंत्री सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है. अब चुनाव के समय चुनाव से ज्यादा इन बातों पर चर्चा करना इस तरफ इशारा करती है कि अरविंद केजरीवाल तीन राज्यों में लड़ रहे चुनाव के नतीजों की कल्पना कर बहुत घबराए हुए हैं. उनकी घबराहट साफ बता रही है कि लूट के गुनाहों में वह भी बराबर के हिस्सेदार हैं. गौर करने वाली बात यह है कि आईआरएस अधिकारी रह चुके अरविंद केजरीवाल किस तरह से लोकतांत्रिक व्यवस्था पर शक करते हैं. उनका डर दर्शाता है कि उन्हें लोकतंत्र पर कोई भरोसा नहीं है, जो अराजकता करके डर फैला कर अपने भ्रष्टाचार छिपाने का सिर्फ दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फिर मुसीबत में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन !
केजरीवाल की यह तड़प बताती है कि आज सत्येन्द्र जैन ने जरूर उन्हें बता दिया होगा कि गुरु हम तो फंस गए. हमारी गड़बड़ी पकड़ ली गई है. अब जांच की आंच आप पर भी आएगी. आपको भी जेल जाना होगा. आज इसी बात का प्रदर्शन दिल्ली में ऐडा बनकर पेड़ा खा रहे दिल्ली के एक अनार्किस्ट ने अपने बयान में दिया है. तिवारी ने कहा कि ऊपर वाले के घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं है. दिल्ली के आंसुओं का भुगतान तो करना होगा और मैं चाहता हूं कि इन भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जांच एजेंसियों को किसी भी दबाव में नहीं आना चाहिए.
वहीं इस मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लिया. आदेश गुप्ता ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल खुद को खबरों में बनाये रखने में माहिर हैं और मंत्री सत्येंद्र जैन की ईडी द्वारा गिरफ्तारी की सम्भावना प्रकट करता उनका बयान सिर्फ उनकी राजनीतिक चतुराई है. आज केजरीवाल का बयान 'चोर की दाढ़ी में तिनका' वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है.
ये भी पढ़ें- 26 जनवरी को लेकर दिल्ली की सुरक्षा चाक चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी अगर आप इतना ही दूध के धुले हुए हैं तो आप इतना डर क्यों रहे हैं ? डर के कारण आपको प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ रही है. अगर आप गलत नहीं है तो आप को डरने की जरूरत नहीं है. ईडी को जांच करने दीजिए और सच्चाई सबके सामने आने देना चाहिए. जो करता है वही डरता है अगर आपने नहीं किया है तो ईडी आए या कोई और जांच एजेंसी उन्हें जांच करने दीजिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. सबको मालूम हो जाएगा कि कौन भ्रष्टाचारी है इसमें इतना डरने की क्या बात है आदेश गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार में कोई भी गलत करके बच नहीं सकता है. गलत करने वाले चाहे जितना भी नौटंकी कर ले वह बच नहीं सकता है.
ये भी पढ़ें- ED सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है : अरविंद केजरीवाल
आदेश गुप्ता ने कहा है कि अपने पूरे प्रयास के बाद भी अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी को पंजाब में सबसे बड़े दल के रूप में स्थापित नहीं कर पा रहे हैं और अब रेड एवं गिरफ्तारी की बात कर जन भावनाओं से खेल रहे हैं. सत्येंद्र जैन पर काफी समय से आयकर जांच चल रही है और लगता है केजरीवाल को मालूम पड़ चुका है कि जांच में सत्येंद्र जैन के खिलाफ साक्ष्य जुट गए हैं. इस परिस्थिति में यह बयान देकर एक ओर केजरीवाल जांच एजेंसी पर गिरफ्तारी ना करने का दबाव बना रहे हैं तो वहीं चुनाव के समय गिरफ्तारी से पूर्व राजनीतिक संवेदना अर्जित करना चाह रहे हैं.