ETV Bharat / state

वसंत कुंज में पंखे से लटकी मिली लाश, पत्नी और साले पर हत्या का आरोप

वसंत कुंज में एक व्यक्ति की लाश उसके कमरे में पंखे से लटकी मिली. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Vasant kunj South Delhi
मृतक हरविंदर सिंह टोकस
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 10:46 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में एक व्यक्ति की लाश उसके कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली. शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि ये आत्महत्या का मामला है, जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि ये हत्या मृतक की पत्नी, साले और गार्ड ने मिलकर की है.

परिजनों ने मृतक की पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

वसंत कुंज में एक घर के अंदर से व्यक्ति की लाश पंखे से लटकी हुई मिली. मृतक का नाम हरविंदर सिंह टोकस है. हरविंदर सिंह टोकस के परिजनों का आरोप है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. आरोप है कि हत्यारे मृतक की पत्नी, साला और गार्ड हैं.

परिवार में हुआ था झगड़ा

हरविंदर टोकस मुनिरका का रहने वाला है और लगभग 1 साल से यहां वसंत कुंज में अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. हरविंदर के पिता भी यहां कभी-कभी रहा करते थे. आरोप है कि मंगलवार को हरविंदर का उसकी पत्नी, उसके साले और उनके बॉडीगार्ड के साथ काफी झगड़ा हुआ था. जिसके बाद हरविंदर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था.

'आत्महत्या नहीं हत्या हुई है'

मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा-

हमने रात को हरविंदर से मिलने की कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी और भाई ने घर में घुसने नहीं दिया. सुबह बताया गया कि पंखे से लटक कर उसने जान दे दी. हम जानते हैं कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में एक व्यक्ति की लाश उसके कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली. शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि ये आत्महत्या का मामला है, जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि ये हत्या मृतक की पत्नी, साले और गार्ड ने मिलकर की है.

परिजनों ने मृतक की पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

वसंत कुंज में एक घर के अंदर से व्यक्ति की लाश पंखे से लटकी हुई मिली. मृतक का नाम हरविंदर सिंह टोकस है. हरविंदर सिंह टोकस के परिजनों का आरोप है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. आरोप है कि हत्यारे मृतक की पत्नी, साला और गार्ड हैं.

परिवार में हुआ था झगड़ा

हरविंदर टोकस मुनिरका का रहने वाला है और लगभग 1 साल से यहां वसंत कुंज में अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. हरविंदर के पिता भी यहां कभी-कभी रहा करते थे. आरोप है कि मंगलवार को हरविंदर का उसकी पत्नी, उसके साले और उनके बॉडीगार्ड के साथ काफी झगड़ा हुआ था. जिसके बाद हरविंदर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था.

'आत्महत्या नहीं हत्या हुई है'

मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा-

हमने रात को हरविंदर से मिलने की कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी और भाई ने घर में घुसने नहीं दिया. सुबह बताया गया कि पंखे से लटक कर उसने जान दे दी. हम जानते हैं कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

Intro:Location......Vasant kunj

Report----Mukesh Singh (7011409918)


Anchor:- दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में एक व्यक्ति की लाश उसके कमरे में मिली है। बॉडी पंखे से लटकी हुई है । शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला है जबकि मृतक व्यक्ति के परिजनों का आरोप है की यह हत्या है और हत्यारे युवक की पत्नी, साला और गार्ड ने मिलकर की है।


V/o 1 :- बसंतकुज के पॉश इलाके में बुद्धवार सुबह इस घर के अंदर से एक व्यक्ति की लाश उसी के कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली। मृतक का नाम हरविंदर सिंह टोकस है। हरविंदर सिंह टोकस के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, और हत्यारे इसके पत्नी साले और गार्ड हैं । हरविंदर टोकस मुनिरका का रहने वाला है और लगभग 1 साल से यहां वसंत कुंज में अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। हरविंदर के पिता भी यहां कभी-कभी रहा करते थे। आरोप है की मंगलवार को हरविंदर की पत्नी उसके साले और उनके बॉडीगार्ड के साथ काफी झगड़ा हुआ । हरविंदर के पिता का आरोप है की गार्डनर उन्हें बंदूक दिखा कर धमकाने की कोशिश की। उस दिन शाम को हरविंदर ने खुद को इस कमरे में बंद कर लिया परिजन का आरोप है के वह रात को हरविंदर से मिलने की कोशिश किया लेकिन उसकी पत्नी और भाई ने घर में घुसने नहीं दिया और सुबह पता लगा की पंखे से लटक कर उसने जान दे दी इस पूरे विवाद में अरविंदर टोकस के घरवालों का आरोप है की यह आत्महत्या नहीं बल्कि हरविंदर को मार के उसकी पत्नी उसका साला और गार्ड मिलकर उसे पंखे से लटका दिए हैं


Byte:- मृतक के भाई और रिश्तेदार


V/o F:- मृतक युवक के परिजनों की नाराजगी इस बात से ही समझी जा सकती है कि जब पुलिस ने हरविंदर के साले को घर से निकालने की कोशिश की उसके बाद उसके साथ जमकर हाथापाई हुई देखते ही देखते हरविंदर के साले के साथी भी आ गए और पुलिस की मौजूदगी में दोनों गुटों में जबरदस्त घुसे बाजी हुई फिलहाल बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के दोनों ही पक्षों को मनाने में जुटी है की अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह मामला हत्या का बनता है तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी
Body:Dead body found in houseConclusion:Vasant kunj me ghar me mili lash
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.