नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच लगातार बढ़ते लॉकडाउन के दौर में लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ी है. राजधानी में लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने और स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग (Cycling) पर जोर दे रहे हैं. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) के एम ब्लॉक में हर दिन लोगों को साइकिलिंग करते हुए देखा जा सकता है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए एम ब्लॉक (M-Block) मार्केट के प्रधान राजेंद्र शारदा कहते हैं कि कोरोनाकाल में लोग अपने घर पर बैठे-बैठे अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं और अपनी इम्युनिटी बढ़ाने को लेकर गंभीर हुए हैं जिसके बाद साइकिलिंग का आनंद उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नवंबर से हो रही थी लाल किले पर कब्जे की तैयारी, आरोपपत्र में खुलासा
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा फायदा यह है कि इस दौरान हम अपनी दुकानों की भी देखभाल कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि साइकिलिंग करने के दौरान हम अपने इलाके के लोगों से सामाजिक दूरी रखते हुए मिल भी लेते हैं और निगरानी भी हो जाती है.
ये भी पढ़ें: व्हॉट्सएप यूजर्स डरे नहीं, सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकेंगे नए नियम : रविशंकर प्रसाद