ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 साल से फरार वांछित हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से अदालत के द्वारा घोषित वांछित अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने लामपुर बॉर्डर नरेला दिल्ली के पास एक जाल बिछाया और आरोपी मलकीत सिंह उर्फ लेखू निवासी डीडीए फ्लैट जहांगीरपुरी दिल्ली को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी अविवाहित है. परिवार में उसकी मां और एक भाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना पर ट्रैप लगाकर दिल्ली में डकैती और हत्या जैसे मामले में फरार चल रहे एक वांछित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मलकीत सिंह उर्फ लेखू (27) निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी साल 2019 में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार हुआ था. उसके बाद जमानत पर रिहा होने के बाद कभी भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. आरोपी महिंद्रा पार्क थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और साल 2020 से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है,

इसे भी पढ़ें: LG वीके सक्सेना ने Delhi के सभी जिलों में मेडिकल बोर्ड के गठन की मंजूरी दी

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से अदालत के द्वारा घोषित वांछित अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने लामपुर बॉर्डर नरेला दिल्ली के पास एक जाल बिछाया और आरोपी मलकीत सिंह उर्फ लेखू निवासी डीडीए फ्लैट जहांगीरपुरी दिल्ली को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी अविवाहित है. परिवार में उसकी मां और एक भाई है.

थाना महेंद्र पार्क में दर्ज हत्या के मामले में उसका भाई भी जेल में बंद है. गिरफ्तार आरोपी ड्रग एडिक्ट है और 2021 से ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था. 2014 में वह असामाजिक तत्वों के संपर्क में आया और अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराध करने लगा. साल 2014 में उसे पहली बार डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जेल से छूटने के बाद वह कई अपराधियों के संपर्क में आया और डकैती और हत्या के प्रयास में शामिल हो गया.

उसे कई बार अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया. थाना महेंद्र पार्क में डकैती व चीनाछत्ती के तीन मामलों में वह गिरफ्तार हो चुका है. फरवरी 2019 में उसे सभी मामलों में कोर्ट से जमानत मिल गई. उसके बाद भी ट्रायल के दौरान कभी कोर्ट में पेश नहीं हुआ. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसे वांछित अपराधी घोषित किया गया.

इसे भी पढ़ें: Pre-term Delivery: LNJP अस्पताल ने बच्ची को मृत बताकर भेजा, घर पहुंचते ही चलने लगी सांस

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना पर ट्रैप लगाकर दिल्ली में डकैती और हत्या जैसे मामले में फरार चल रहे एक वांछित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मलकीत सिंह उर्फ लेखू (27) निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी साल 2019 में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार हुआ था. उसके बाद जमानत पर रिहा होने के बाद कभी भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. आरोपी महिंद्रा पार्क थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और साल 2020 से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है,

इसे भी पढ़ें: LG वीके सक्सेना ने Delhi के सभी जिलों में मेडिकल बोर्ड के गठन की मंजूरी दी

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से अदालत के द्वारा घोषित वांछित अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने लामपुर बॉर्डर नरेला दिल्ली के पास एक जाल बिछाया और आरोपी मलकीत सिंह उर्फ लेखू निवासी डीडीए फ्लैट जहांगीरपुरी दिल्ली को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी अविवाहित है. परिवार में उसकी मां और एक भाई है.

थाना महेंद्र पार्क में दर्ज हत्या के मामले में उसका भाई भी जेल में बंद है. गिरफ्तार आरोपी ड्रग एडिक्ट है और 2021 से ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था. 2014 में वह असामाजिक तत्वों के संपर्क में आया और अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराध करने लगा. साल 2014 में उसे पहली बार डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जेल से छूटने के बाद वह कई अपराधियों के संपर्क में आया और डकैती और हत्या के प्रयास में शामिल हो गया.

उसे कई बार अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया. थाना महेंद्र पार्क में डकैती व चीनाछत्ती के तीन मामलों में वह गिरफ्तार हो चुका है. फरवरी 2019 में उसे सभी मामलों में कोर्ट से जमानत मिल गई. उसके बाद भी ट्रायल के दौरान कभी कोर्ट में पेश नहीं हुआ. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसे वांछित अपराधी घोषित किया गया.

इसे भी पढ़ें: Pre-term Delivery: LNJP अस्पताल ने बच्ची को मृत बताकर भेजा, घर पहुंचते ही चलने लगी सांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.