ETV Bharat / state

Civil Lines Murder Case: बाल सुधार गृह से भागे नाबालिग को भारत-नेपाल सीमा से दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़ा - बाल सुधार गृह

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सनसनीखेज सिविल लाइन मर्डर केस में शामिल बाल सुधार ग्रह से फरार हुए एक नाबालिग को भारत-नेपाल सीमा से पकड़ लिया है.

नाबालिग को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
नाबालिग को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सिविल लाइन मर्डर केस में शामिल बाल सुधार ग्रह से फरार हुए नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग आरोपी मूल रूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला है. वह मृतक के यहां पर ही काम करता था. उसने अपने सहयोगी नाबालिग साथियों के साथ मिलकर सिविल लाइन निवासी किशोर अग्रवाल की हत्या कर दी थी. इस संबंध में पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया था.

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि एक मई 2022 को सिविल लाइन निवासी रामकिशोर अग्रवाल की घर पर ही हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिकों को पकड़ा था और उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया था. हालांकि कुछ समय बाद ही दिल्ली के मजनू टीला स्थित बाल सुधार गृह से एक नाबालिग फरार हो गया था. उसे पकड़ने के लिए जॉइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी अमित गोयल और एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया था. इस टीम में इंस्पेक्टर अरुण सिंधु, एसआई विक्रांत, हेड कांस्टेबल अवधेश, देवेंद्र को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें: पुश्तैनी कब्रिस्तान में असद की कब्र के बगल में दफन होंगे अतीक अहमद और अशरफ के शव

क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार अहम पहलुओं पर काम किया. काफी छानबीन करने के बाद पुलिस की टीम बिहार के मधुबनी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पहुंची. क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना आरोपी के बारे में मिली. इसी बीच जब नाबालिग आरोपी भारत नेपाल सीमा मधुबनी से भागने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. उसे पकड़कर दिल्ली लाया गया. पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाही करने के बाद उसे दुबारा बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Snatchers Arrested in Delhi: पंजाबी बाग इलाके में पुलिस ने गिरोह के दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सिविल लाइन मर्डर केस में शामिल बाल सुधार ग्रह से फरार हुए नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग आरोपी मूल रूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला है. वह मृतक के यहां पर ही काम करता था. उसने अपने सहयोगी नाबालिग साथियों के साथ मिलकर सिविल लाइन निवासी किशोर अग्रवाल की हत्या कर दी थी. इस संबंध में पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया था.

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि एक मई 2022 को सिविल लाइन निवासी रामकिशोर अग्रवाल की घर पर ही हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिकों को पकड़ा था और उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया था. हालांकि कुछ समय बाद ही दिल्ली के मजनू टीला स्थित बाल सुधार गृह से एक नाबालिग फरार हो गया था. उसे पकड़ने के लिए जॉइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी अमित गोयल और एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया था. इस टीम में इंस्पेक्टर अरुण सिंधु, एसआई विक्रांत, हेड कांस्टेबल अवधेश, देवेंद्र को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें: पुश्तैनी कब्रिस्तान में असद की कब्र के बगल में दफन होंगे अतीक अहमद और अशरफ के शव

क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार अहम पहलुओं पर काम किया. काफी छानबीन करने के बाद पुलिस की टीम बिहार के मधुबनी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पहुंची. क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना आरोपी के बारे में मिली. इसी बीच जब नाबालिग आरोपी भारत नेपाल सीमा मधुबनी से भागने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. उसे पकड़कर दिल्ली लाया गया. पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाही करने के बाद उसे दुबारा बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Snatchers Arrested in Delhi: पंजाबी बाग इलाके में पुलिस ने गिरोह के दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.