ETV Bharat / state

कोर्ट ने गैंगस्टर रवि काना के दो भाइयों की रिमांड की मंजूर, हो सकते है कई बड़े खुलासे - गैंगस्टर रवि काना

Scrap Mafia Ravi Kana: जिला न्यायालय गौतम बुद्ध नगर ने सरिया माफिया रवि काना के दो भाई राजकुमार नागर और आजाद सिंह नागर की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है. दोनों भाई कल पुलिस रिमांड पर रहेंगे.

गैंगस्टर रवि काना
गैंगस्टर रवि काना
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 8:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सरिया और स्क्रैप माफिया गैंगस्टर रवि काना के दो भाई गुरुवार को पुलिस रिमांड पर रहेंगे. न्यायालय ने गैंगस्टर के दोनों भाइयों को 7 घंटे की रिमांड का फैसला सुनाया है. इस दौरान पुलिस रिमांड में फरार गैंगस्टर रवि काना के कई राज खुल सकते हैं. पुलिस अभी तक सरिया और स्क्रैप माफिया रवि को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. थाना बीटा दो पुलिस ने रवि सहित 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया था.

जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता बबलू चंदेल ने बताया कि थाना बीटा दो में तैनात सब इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने गैंगस्टर कोर्ट में रवि काना गैंग के गुर्गों व भाइयों के लिए डिमांड की अर्जी दाखिल की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को गैंगस्टर कोर्ट के न्यायाधीश राजेश मिश्रा ने राजकुमार नागर और आजाद सिंह नागर की 7 घंटे की डिमांड मंजूर की है. इसके बाद 17 जनवरी बुधवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दोनों आरोपी रिमांड पर रहेंगे. इस दौरान रवि काना गैंग के कई राज खुल सकते हैं.

बता दें, स्क्रैप व सरिया माफिया रवि काना उर्फ रवि नागर, उसकी पत्नी मधु, विशाल, अमन, राजकुमार नागर, सेकेट्री काजल झा, तरुण छोकर, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अफसर, विक्की, अनिल, राशिद, आजाद नागर, पहलाद और विकाश नागर पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया है. इनमें आजाद, राजकुमार, विकास और अनिल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बाकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: सरिया और स्क्रैप माफिया गैंगस्टर रवि काना के दो भाई गुरुवार को पुलिस रिमांड पर रहेंगे. न्यायालय ने गैंगस्टर के दोनों भाइयों को 7 घंटे की रिमांड का फैसला सुनाया है. इस दौरान पुलिस रिमांड में फरार गैंगस्टर रवि काना के कई राज खुल सकते हैं. पुलिस अभी तक सरिया और स्क्रैप माफिया रवि को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. थाना बीटा दो पुलिस ने रवि सहित 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया था.

जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता बबलू चंदेल ने बताया कि थाना बीटा दो में तैनात सब इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने गैंगस्टर कोर्ट में रवि काना गैंग के गुर्गों व भाइयों के लिए डिमांड की अर्जी दाखिल की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को गैंगस्टर कोर्ट के न्यायाधीश राजेश मिश्रा ने राजकुमार नागर और आजाद सिंह नागर की 7 घंटे की डिमांड मंजूर की है. इसके बाद 17 जनवरी बुधवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दोनों आरोपी रिमांड पर रहेंगे. इस दौरान रवि काना गैंग के कई राज खुल सकते हैं.

बता दें, स्क्रैप व सरिया माफिया रवि काना उर्फ रवि नागर, उसकी पत्नी मधु, विशाल, अमन, राजकुमार नागर, सेकेट्री काजल झा, तरुण छोकर, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अफसर, विक्की, अनिल, राशिद, आजाद नागर, पहलाद और विकाश नागर पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया है. इनमें आजाद, राजकुमार, विकास और अनिल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बाकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.