नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महरौली में स्थित बस टर्मिनल को पुरानी जगह पर ना शिफ्ट किए जाने के खिलाफ कांग्रेस अब विरोध कर रही है. कांग्रेस लगातार अलग-अलग माध्यमों से अपना विरोध दर्ज करवा रही है. यहां तक कि कांग्रेस ने पोस्टर लगवा कर केजरीवाल सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ विरोध कर रही है.
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि महरौली बस टर्मिनल को पुरानी जगह पर फिर से शिफ्ट किया जाए. कुतुब मीनार पर इस वक्त जहां बस खड़ी हो रही है, वहां से आने-जाने में आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों का समर्थन ले रही है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता रमेश कुमार कल्लू भाई ने कहा कि महरौली बस टर्मिनल को कुतुब मीनार पर शिफ्ट कर दिया गया है. महरौली के स्थनीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि लोगों को अब बस स्टैंड पर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. साथ ही काफी समय भी बर्बाद हो रहा है, जिससे कई तरह के अपराध बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
10 दिन में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता पुष्पा ने कहा कि आम जनता के लिए वे लोग सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीएम, एसडीएम से उन्होंने कई बार गुहार लगा ली, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती है. अगर 10 दिन के अंदर बस टर्मिनल को पुरानी जगह पर शिफ्ट नहीं किया जाता, तो वे लोग सड़कों पर उतरेंगे. इसके जरिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन करेंगे.
क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि दिल्ली में लॉकडाउन लगने के बाद ही पुरानी सब्जी मंडी को महरौली बस टर्मिनल पर अधिक जगह होने की वजह से शिफ्ट कर दिया गया था. अभी तक सब्जी मंडी महरौली बस टर्मिनल पर ही लगाई जा रही है. डीटीसी बसों को कुतुब मीनार पर खड़ा किया जाने लगा क्योंकि तब बसें बंद थी. अब बसें चलने लगी है और जगह कम जगह होने की वजह से बसों को घूमने में काफी दिक्कत होती है. साथ ही आम लोगों को बस पकड़ने के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता है, जिससे उनका पैसा और समय दोनों ही बर्बाद होते है.