नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है और सभी राजनीतिक पार्टियों में लगातार सरगर्मियां बढ़ रही हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से नामांकन लगातार जारी है. अंबेडकर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यदुराज चौधरी ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भर दिया है.
'दूसरी पार्टियों ने सिर्फ बरगलाने का काम किया'
नामांकन पत्र भरते वक्त कांग्रेस प्रत्याशी यदुराज चौधरी के साथ उनकी मां भी मौजूद रही. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता मूलभूत सुविधाओं से परेशान है और लोगों को दूसरी राजनीतिक पार्टियां सिर्फ बरगलाने का काम कर रही हैं. जनता के लिए कोई भी विकास कार्य नहीं कर कर रही हैं. अब की बार जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो कांग्रेस पार्टी आम जनता के लिए काम करेगी.
'बाबा साहेब के आशीर्वाद से बनेगी कांग्रेस सरकार'
साथ में देखा गया कि यदुराज चौधरी के भाई प्रमोद चौधरी के हाथों में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का फोटो भी था. उन्होंने कहा कि हम संविधान में भरोसा करते हैं और बाबा साहेब के आशीर्वाद से इस बार कांग्रेस की सरकार दिल्ली में बनेगी.