नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार द्वारा राजेंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के टोडापुर और दसघरा गांव में तालाब के निर्माण कार्य की नींव रखी गई. सालों से गांव में बना पुराना जोहड़ सूख चुका है. अब इस प्रोजेक्ट के बाद इस जोहड़ को पुनर्जीवित कर एक सुंदर तालाब बनाया जाएगा. इससे वर्षों से जलसंकट की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों की समस्या दूर होगी.
इस तालाब में बारिश के पानी का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे इलाके में जलभराव की समस्या भी हल होगी और भूमि जलस्तर भी बढ़ेगा. साथ ही सभी क्षेत्रवासियों को टहलने के लिए एक सुंदर पर्यावरण की सौगात मिलेगी. आने वाले समय में इसी तालाब के बनने से भूजल स्तर बढ़ेगा और क्षेत्र में पानी की समस्या भी दूर की जाएगी. इसी स्तर पर दिल्ली सरकार का दिल्ली जलबोर्ड 250 जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य करने जा रहा है.
- आने वाले समय में इसी तालाब के बनने से भूजलस्तर बढ़ेगा और क्षेत्र में पानी की समस्या भी दूर की जाएगी। इसी स्तर पर @ArvindKejriwal सरकार का @DelhiJalBoard 250 जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य करने जा रहा है।
ट्वीट कर दी ये जानकारी
दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष व राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघव चढ़ा ने ट्वीट कर लिखा कि आने वाले समय में इसी तालाब के बनने से भूजलस्तर बढ़ेगा और क्षेत्र में पानी की समस्या भी दूर की जाएगी. इसी स्तर पर अरविंद केजरीवाल सरकार का दिल्ली जल बोर्ड 250 जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य करने जा रहा है.
-
इस तालाब में बारिश के पानी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे इलाके में जलभराव की समस्या भी हल होगी, एवं भूमि जलस्तर भी बढ़ेगा। साथ ही सभी क्षेत्रवासियों को टहलने के लिए एक सुंदर पर्यावरण की सौगात मिलेगी। pic.twitter.com/rTSgktt3sU
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस तालाब में बारिश के पानी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे इलाके में जलभराव की समस्या भी हल होगी, एवं भूमि जलस्तर भी बढ़ेगा। साथ ही सभी क्षेत्रवासियों को टहलने के लिए एक सुंदर पर्यावरण की सौगात मिलेगी। pic.twitter.com/rTSgktt3sU
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 16, 2020इस तालाब में बारिश के पानी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे इलाके में जलभराव की समस्या भी हल होगी, एवं भूमि जलस्तर भी बढ़ेगा। साथ ही सभी क्षेत्रवासियों को टहलने के लिए एक सुंदर पर्यावरण की सौगात मिलेगी। pic.twitter.com/rTSgktt3sU
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 16, 2020
साथ ही उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी सरकार द्वारा हमारी विधानसभा क्षेत्र के टोडापुर एवं दसघरा गांव में तालाब के कार्य की नींव रखी गई. सालों से गांव में बना पुराना जोहड़ सूख चुका है. अब इस प्रोजेक्ट के बाद इस जोहड़ को पुनर्जीवित कर वक सुंदर तालाब बनाया जाएगा.
-
आज @ArvindKejriwal जी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी सरकार द्वारा हमारी विधानसभा क्षेत्र के टोडापुर एवं दसघरा गांव में तालाब के कार्य की नींव रखी गई। सालों से गांव में बना पुराना जोहड़ सूख चुका है। अब इस प्रोजेक्ट के बाद इस जोहड़ को पुनर्जीवित कर वक सुंदर तालाब बनाया जाएगा। pic.twitter.com/2uzpawFXi3
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज @ArvindKejriwal जी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी सरकार द्वारा हमारी विधानसभा क्षेत्र के टोडापुर एवं दसघरा गांव में तालाब के कार्य की नींव रखी गई। सालों से गांव में बना पुराना जोहड़ सूख चुका है। अब इस प्रोजेक्ट के बाद इस जोहड़ को पुनर्जीवित कर वक सुंदर तालाब बनाया जाएगा। pic.twitter.com/2uzpawFXi3
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 16, 2020आज @ArvindKejriwal जी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी सरकार द्वारा हमारी विधानसभा क्षेत्र के टोडापुर एवं दसघरा गांव में तालाब के कार्य की नींव रखी गई। सालों से गांव में बना पुराना जोहड़ सूख चुका है। अब इस प्रोजेक्ट के बाद इस जोहड़ को पुनर्जीवित कर वक सुंदर तालाब बनाया जाएगा। pic.twitter.com/2uzpawFXi3
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 16, 2020
इस तालाब में बारिश के पानी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे इलाके में जलभराव की समस्या भी हल होगी, एवं भूमि जलस्तर भी बढ़ेगा. साथ ही सभी क्षेत्रवासियों को टहलने के लिए एक सुंदर पर्यावरण की सौगात मिलेगी.
-
आने वाले समय में इसी तालाब के बनने से भूजलस्तर बढ़ेगा और क्षेत्र में पानी की समस्या भी दूर की जाएगी। इसी स्तर पर @ArvindKejriwal सरकार का @DelhiJalBoard 250 जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य करने जा रहा है। pic.twitter.com/jH6L0XgkrB
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आने वाले समय में इसी तालाब के बनने से भूजलस्तर बढ़ेगा और क्षेत्र में पानी की समस्या भी दूर की जाएगी। इसी स्तर पर @ArvindKejriwal सरकार का @DelhiJalBoard 250 जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य करने जा रहा है। pic.twitter.com/jH6L0XgkrB
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 16, 2020आने वाले समय में इसी तालाब के बनने से भूजलस्तर बढ़ेगा और क्षेत्र में पानी की समस्या भी दूर की जाएगी। इसी स्तर पर @ArvindKejriwal सरकार का @DelhiJalBoard 250 जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य करने जा रहा है। pic.twitter.com/jH6L0XgkrB
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 16, 2020