नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने एक यात्री को एक कंट्री मेड पिस्टल और 9 एमएम कैलिबर के 5 कारतूसों साथ पकड़ लिया है.
एक्स रे मशीन में दिखी पिस्टल की छवि
मेट्रो स्टेशन पर एक्स-रे मशीन द्वारा चेकिंग के दौरान ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल एसएन गिरी को यात्री के बैग में एक पिस्टल दिखाई दी. जिसके बाद हेड कांस्टेबल गिरी में इस बात की अपने शिफ्ट इंचार्ज को दी.
मैन्युअली चेकिंग में पकड़ा गया पिस्टल
शिफ्ट इंचार्ज के सामने जब बैग की मैनुअली चेकिंग की गई तो, यात्री के बैग एक पिस्टल और 5 कारतूस बरामद हुए.
यात्री ने खुद को बताया मैथ्स टीचर
पूछताछ में यात्री पहचान यूपी के अमीर हमजा खांख के रूप में हुई. जो गुरुग्राम के एक इंस्टीट्यूट में बतौर मैथ्स टीचर काम करता है.
नहीं दिखा पाया कोई लाइसेंस
सीआईएसएफ द्वारा पूछने पर वह इस पिस्टल और कारतूसों का कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा पाया. जिसके कारण सीआईएसएफ ने इसकी सूचना डीएमआरपी को दी.
यात्री के खिलाफ दर्ज किया मामला
डीएमआरपी ने यात्री अमीर हमजा के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, ये पिस्टल और कारतूस इसके पास कहां से आए और इसे लेकर ये दिल्ली किस इरादे से आया था.