नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव से पहले कई मुद्दों पर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को नेताजी सुभाष पैलेस के निकट दिल्ली हाट में प्रोग्राम का आयोजन किया. उन्होंने जनता से सवाल जवाब किए और बिजली, सड़क, पानी जैसे कई मुद्दों पर तारीफें बटोरी.
मुख्यमंत्री ने जानी लोगों से राय
मुख्यमंत्री केजरीवाल जनता से संवाद कर अपने पिछले 5 साल के कामों को लेकर लोगो से राय जान रहे हैं. उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं को लेकर सवालों के जवाब दिए. दिल्ली की बदलती शिक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों ने काफी तारीफ की और एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने को लेकर बात कही.
'अगले 5 सालों में और करेंगे विकास'
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने संवाद कार्यक्रम के दरमियान आगामी चुनाव को लेकर भी विचार रखे. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में विकास कार्य हुए हैं. उसको लेकर सभी का योगदान है. उनका कहना है कि अगले पांच साल में और ऐसे विकास करेंगे जिससे जनता को फायदा मिलेगा.