नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र के बी ब्लॉक की आरडब्ल्यूए ने अपने इलाके में सड़क, नाली और भी कई समस्याओं के समाधान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे.
मांगों पर जल्द सुनवाई का आश्वासन
इस मौके पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने विधायक को इलाके की गंभीर समस्याओं से निजात दिलाने के लिए अपील की. बता दें कि छतरपुर बी ब्लॉक में कई ऐसी सड़कें हैं, जो जर्जर हालत में बनी हुई है. साथ ही यहां पानी की निकासी के लिए कोई सुविधा नहीं है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय आरडब्ल्यूए ने विधायक करतार सिंह तंवर को अपनी सारी परेशानियों से अवगत कराया. जिनको सुनने के बाद विधायक ने भी इन समस्याओं के जल्द निजात के लिए आश्वासन दिया है.