नई दिल्ली: महिला खिलाड़ियों के बाद अब पुरुष खिलाड़ियों ने एशियन गेम के सेलेक्शन कमिटी पर धांधली का आरोप लगाया है. 'कुराश' खेल से संबंधित पुरुष खिलाड़ियों ने बताया कि उन्होंने एशियन गेम के सेलेक्शन कमिटी में आवेदन दिये थे, जिसके बाद सिलेक्शन कमिटी ने उन्हें चयन प्रकिया में शामिल होने के लिए बुलाया. खिलाड़ियों का आरोप है कि तय स्टेडियम में चयन प्रक्रिया ना करके किसी प्राइवेट स्टेडियम में की गई है, जो अंतर्राष्ट्रीय खेल का उलंघन है. ऊपर से वहां पर इन खिलाड़ियों के साथ भेदभाव कर अपने पसंद के लोगों का एशियन गेम में कुराश खेल के लिए चयन कर लिया गया. खिलाड़ियों की एक बात नहीं सुनी गई.
आपको बता दें कि"कुराश" खेल से संबंधित महिला खिलाड़ियों ने भी एशियन गेम्स के ट्रायल में धांधली का आरोप लगाया है. महिला खिलाड़ियों का आरोप है कि वह खेल मे जीत गए थे, उसके बावजूद उनका नाम लिस्ट में नहीं है. खिलाड़ियों ने खेल मंत्रालय और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन में शिकायत भी की है. उनकी मांगा है कि दोबारा ट्रायल कराया जाए. वो भी न्याय के खेल मंत्रालय से लेकर संबंधित विभागों के दफ्तर मे चक्कर काट रही हैं.
इसे भी पढ़ें: Asian Games के चयन में धांधली, खिलाड़ियों ने ओलंपिक संघ से लगाई गुहार, दोबारा हो ट्रायल
अब पुरुष खिलाड़ी भी अपने खिलाफ हुए अन्याय के लिए खेल प्राधिकरण के विभिन्न दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं और अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर उनका भी फिर से अंतराष्ट्रीय नियमों के तहत चयन प्रकिया कराने की गुहार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: WFI Elections : गौहाटी उच्च न्यायालय ने डब्ल्यूएफआई चुनावों पर रोक लगाई, 11 जुलाई को होने थे चुनाव