नई दिल्ली: शेख सराय में बन रहा यह चौपाल बिजली के खंभे और पेड़ों की क्लोनिंग को लेकर लगातार अधर में लटकता जा रहा है. दरअसल इस पूरे इलाके में यह इकलौता चौपाल था, जहां पर छोटे-मोटे फंक्शन गांव के लोग यहां पर किया करते थे.
दिसंबर 2019 में मिल गई थी भवन बनाने की अनुमति
2019 के दिसंबर में ही इस भवन को बनाने की अनुमति मिल गई थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण इसके निर्माण का कार्य बीच में ही रोकना पड़ा. लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब इस भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो बिजली के खंभे और उससे गुजरने वाले तार इस भवन के ऊपर से जा रहे थे, जिसको लेकर डिपार्टमेंट के तरफ से इसका कार्य रोक दिया गया.
गांव के लोगों के लिए बेहद अहम है चौपाल
यह चौपाल गांव के लोगों के लिए बेहद अहम है. यहां न सिर्फ छोटे-मोटे फंक्शन किए जाते हैं, बल्कि इलाके के बड़े-बुजुर्ग यहां आकर अपना वक्त गुजारते हैं. बिजली के खंभे को लेकर रुके इस काम की शिकायत स्थानीय लोगों ने अपने विधायक सौरभ भारद्वाज से लिखित में कई बार की है. लेकिन कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आया.
विधायक से काफी नाराज हैं स्थानीय निवासी
स्थानीय लोग अपने विधायक से मिलने उनके दफ्तर भी गए, लेकिन वह वहां भी नहीं मिले. अब शेख सराय के लोग अपने विधायक से काफी नाराज हैं. वहीं बिजली के खंभे की वजह से रुके इस काम को कब पूरा किया जाएगा, इसका भी इनके पास कोई पुख्ता जवाब नहीं मिल रहा. मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हमेशा की तरह गोलमोल आश्वासन देकर यहां से निकलते बने. अब लोगों की मांग है कि आश्वासन से उनका काम नहीं चलेगा. विधायक खुद दिलचस्पी दिखाएं और जल्द से जल्द इस चौपाल का कार्य पूरा करें.
चौपाल के निर्माण कार्य का बोर्ड लगा
इस चौपाल के आगे नेताजी की फोटो सहित चौपाल के निर्माण कार्य का बोर्ड तो लग गया है, लेकिन नेताजी नदारद हैं. हमने स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन भी नहीं उठाया. कुल मिलाकर देखा जाए तो स्थानीय लोग जिस समस्या को लेकर गुजर रहे हैं, इसका समाधान कब होगा यह तो भगवान ही जाने. फिलहाल मौके पर आए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने उन्हें एक बार फिर 3 महीने बाद की डेट दी है.
बिजली विभाग और स्थानीय विधायक के लापरवाही के कारण महीनों से चौपाल का काम रुका हुआ है. स्थानीय लोग बीएसईएस के ऑफिस और विधायक के ऑफिस में दौड़ते-दौड़ते परेशान हो गए हैं, लेकिन इस समस्या का हल निकलता नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें:-EDMC ने शुरू की मिड डे मील राशन योजना, 1 लाख 68 हजार बच्चों को मिलेगा लाभ
स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस कार्य को लेकर बड़ा सा बोर्ड तो लगवा दिया है, लेकिन काम शुरू होने और काम रुक जाने के बाद एक बार भी देखने तक नहीं गए और न ही ये जानने की कोशिश की कि क्यों काम रुका है. हमने भी कोशिश कि विधायक जी से फोन पर बात हो जाए, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.