नई दिल्ली : दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash Delhi) इलाके में स्थित सीनियर सिटीजन केयर होम (Senior Citizen care Home) में आग लगने की जांच चल रही है. इस हादसे को लेकर अभी तक पुलिस की ओर से आग लगने के कारण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. आसपास के लोगों की मानें तो यहां पर उस दौरान नए साल की पार्टी हुई थी और मोमबत्ती जलाई गई थी. आशंका जताई जा रही है कि आग मोमबत्ती की वजह से लगी होगी.
नए साल पर पार्टी में जलाई गई थी मोमबत्ती :ग्रेटर कैलाश स्थित अंतरा सीनियर सिटीजन केयर होम में नए साल के पहले दिन आग लगने की घटना को लेकर पास में ही काम करने वाले एक शख्स ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि वह जहां बुजुर्ग लोग रहते हैं, वहां पास में ही काम करता है. उसने कहा कि हमने सुना है कि यहां पर क्रिसमस डे पर भी पार्टी हुई थी. जहां आग लगी है उस कमरे को सजाया गया था और नए साल पर भी यहां पार्टी हुई थी और सजाया गया था. मोमबत्ती जलाई गई थी. जो पेशेंट यहां पर भर्ती थे उनके रिश्तेदार (नाती) ने नया साल अपनी नानी के साथ मनाया था और मोमबत्तियां जलाई थीं. ज्यादा संभावना है कि मोमबत्ती की वजह से ही आग लगी होगी.
ये भी पढ़े :- दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
दो बुजुर्गों का मिला था जला शव :बता दें कि ग्रेटर कैलाश पार्ट- 2 इलाके में स्थित अंतरा सीनियरसिटीजन केयर होम में आग लगने की सूचना नये साल के पहले दिन रविवार सुबह करीब 5.30 बजे मिली थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी. आग पर काबू पाया गया और वहां रह रहे लोगों को रेस्क्यू किया गया था. उस दौरान वहांं से दो जली हुई हालत में डेड बॉडी मिली थी जिनकी पहचान 86 वर्षीय कंचन अरोड़ा और 92 वर्षीय कमल के रूप में हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस पूरे हादसे के वजह के बारे में पुलिस के स्तर से अभी तक नहीं बताया गया है.
ये भी पढ़े :- साकेतः कॉलोनी के गेट खोलने का MCD ने दिया नोटिस, स्थानीय निवासी और आरडब्ल्यूए के लोग कर रहे विरोध