ETV Bharat / state

कांग्रेस का बड़ा दांव! दक्षिणी दिल्ली से बॉक्सर विजेंद्र सिंह को उतारा, बिधूड़ी को देंगे टक्कर

कांग्रेस ने दक्षिणी दिल्ली से बॉक्सर विजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. जाट गुर्जर बहुल इस सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के खिलाफ बॉक्सर विजेंद्र को एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है.

दक्षिणी दिल्ली से बॉक्सर विजेंद्र सिंह लड़ेंगे चुनाव
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए ओलंपियन विजेन्द्र सिंह को दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया है. दरअसल, सोमवार सुबह ही कांग्रेस ने सात में से छह उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था, लेकिन दक्षिणी दिल्ली सीट पर सस्पेंस बरकरार था. एक दिन पहले खबर आई थी कि कांग्रेस दक्षिणी दिल्ली से रमेश कुमार को टिकट दे सकती है, लेकिन इस चर्चा के बाद ही दिल्ली के सिख समुदाय में इसे लेकर नाराजगी सामने आ गई.

गौरतलब है कि रमेश कुमार सज्जन कुमार के भाई हैं, जिनका सिख दंगे में नाम आ चुका है. इसी कारण लोग उनका विरोध कर रहे थे. यही कारण भी था कि सोमवार सुबह छह उम्मीदवारों का ऐलान तो हो गया, लेकिन दक्षिणी दिल्ली पर सस्पेंस बना रहा. शाम तक खबर आई कि बॉक्सर विजेंद्र ने हरियाणा सरकार में डीएसपी पद से इस्तीफा दे दिया है.

मुक्केबाजी में विशिष्ट योगदान के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने बॉक्सर विजेंद्र को डीएसपी पद पर तैनात किया था. विजेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि विजेंद्र दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस का सियासी पंच हो सकते हैं.

Boxer Vijender Singh to contest from South Delhi Lok Sabha seat as Congress candidate
बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने डीएसपी पद से दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र जाट और गुर्जर बहुल है. यहां से इस बार यूं तो आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा के रूप में युवा चेहरे को मैदान में उतारा था, लेकिन जातिगत समीकरणों में भाजपा के बिधूड़ी अब भी आगे दिख रहे थे लेकिन अब विजेंद्र सिंह के मैदान में आ जाने के बाद यहां लड़ाई दिलचस्प हो जाएगी.

हरियाणा के रहने वाले विजेंदर सिंह बॉक्सिंग के कारण दुनिया भर में मशहूर हैं. उन्होंने सबसे पहले 2004 के एथेंस ओलंपिक में हिस्सा लिया था. अब तक कई रजत, कांस्य और स्वर्ण पदक जीत चुके विजेंद्र पद्मश्री और राजीव गांधी खेल रत्न जैसे बड़े पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुके हैं.

नई दिल्ली: राजधानी में कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए ओलंपियन विजेन्द्र सिंह को दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया है. दरअसल, सोमवार सुबह ही कांग्रेस ने सात में से छह उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था, लेकिन दक्षिणी दिल्ली सीट पर सस्पेंस बरकरार था. एक दिन पहले खबर आई थी कि कांग्रेस दक्षिणी दिल्ली से रमेश कुमार को टिकट दे सकती है, लेकिन इस चर्चा के बाद ही दिल्ली के सिख समुदाय में इसे लेकर नाराजगी सामने आ गई.

गौरतलब है कि रमेश कुमार सज्जन कुमार के भाई हैं, जिनका सिख दंगे में नाम आ चुका है. इसी कारण लोग उनका विरोध कर रहे थे. यही कारण भी था कि सोमवार सुबह छह उम्मीदवारों का ऐलान तो हो गया, लेकिन दक्षिणी दिल्ली पर सस्पेंस बना रहा. शाम तक खबर आई कि बॉक्सर विजेंद्र ने हरियाणा सरकार में डीएसपी पद से इस्तीफा दे दिया है.

मुक्केबाजी में विशिष्ट योगदान के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने बॉक्सर विजेंद्र को डीएसपी पद पर तैनात किया था. विजेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि विजेंद्र दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस का सियासी पंच हो सकते हैं.

Boxer Vijender Singh to contest from South Delhi Lok Sabha seat as Congress candidate
बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने डीएसपी पद से दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र जाट और गुर्जर बहुल है. यहां से इस बार यूं तो आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा के रूप में युवा चेहरे को मैदान में उतारा था, लेकिन जातिगत समीकरणों में भाजपा के बिधूड़ी अब भी आगे दिख रहे थे लेकिन अब विजेंद्र सिंह के मैदान में आ जाने के बाद यहां लड़ाई दिलचस्प हो जाएगी.

हरियाणा के रहने वाले विजेंदर सिंह बॉक्सिंग के कारण दुनिया भर में मशहूर हैं. उन्होंने सबसे पहले 2004 के एथेंस ओलंपिक में हिस्सा लिया था. अब तक कई रजत, कांस्य और स्वर्ण पदक जीत चुके विजेंद्र पद्मश्री और राजीव गांधी खेल रत्न जैसे बड़े पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुके हैं.

Intro:कांग्रेस ने दक्षिणी दिल्ली से बॉक्सर विजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। जाट गुर्जर बहुल इस सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के खिलाफ बॉक्सर विजेंद्र को एक मजबूत उमीदवार माना जा रहा है।


Body:दक्षिणी दिल्ली: सोमवार सुबह ही कांग्रेस ने सात में से छह उम्मीदवारों का एलान कर दिया था, लेकिन दक्षिणी दिल्ली सीट पर सस्पेंस बरकरार था। एक दिन पहले खबर आई थी कि कांग्रेस दक्षिणी दिल्ली से रमेश कुमार को टिकट दे सकती है, लेकिन इस चर्चा के बाद ही दिल्ली के सिख समुदाय में इसे लेकर नाराजगी सामने आ गई। गौरतलब है कि रमेश कुमार सज्जन कुमार के भाई हैं, जिनका सिख दंगे में नाम आ चुका है। इसी कारण लोग उनका विरोध कर रहे थे।

यही कारण भी था कि सोमवार सुबह छह उम्मीदवारों का ऐलान तो हो गया, लेकिन दक्षिणी दिल्ली पर सस्पेंस बना रहा। शाम तक खबर आई कि बॉक्सर विजेंद्र ने हरियाणा सरकार में डीएसपी पद से इस्तीफा दे दिया है। मुक्केबाजी में विशिष्ट योगदान के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने बॉक्सर विजेंद्र को डीएसपी पद पर तैनात किया था। विजेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि विजेंद्र दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस का सियासी पंच हो सकते हैं।

गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र जाट और गुर्जर बहुल है। यहां से इस बार यूं तो आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा के रूप में युवा चेहरे को मैदान में उतारा था, लेकिन जातिगत समीकरणों में भाजपा के बिधूड़ी अब भी आगे दिख रहे थे। लेकिन अब विजेंद्र सिंह के मैदान में आ जाने के बाद यहां लड़ाई दिलचस्प हो जाएगी। हरियाणा के रहने वाले विजेंदर सिंह बॉक्सिंग के कारण दुनिया भर में मशहूर हैं। उन्होंने सबसे पहले 2004 के एथेंस ओलंपिक में हिस्सा लिया था। अब तक कई रजत, कांस्य और स्वर्ण पदक जीत चुके विजेंद्र पद्मश्री और राजीव गांधी खेल रत्न जैसे बड़े पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुके हैं।


Conclusion:
Last Updated : Apr 22, 2019, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.