नई दिल्ली: राजधानी में कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए ओलंपियन विजेन्द्र सिंह को दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया है. दरअसल, सोमवार सुबह ही कांग्रेस ने सात में से छह उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था, लेकिन दक्षिणी दिल्ली सीट पर सस्पेंस बरकरार था. एक दिन पहले खबर आई थी कि कांग्रेस दक्षिणी दिल्ली से रमेश कुमार को टिकट दे सकती है, लेकिन इस चर्चा के बाद ही दिल्ली के सिख समुदाय में इसे लेकर नाराजगी सामने आ गई.
गौरतलब है कि रमेश कुमार सज्जन कुमार के भाई हैं, जिनका सिख दंगे में नाम आ चुका है. इसी कारण लोग उनका विरोध कर रहे थे. यही कारण भी था कि सोमवार सुबह छह उम्मीदवारों का ऐलान तो हो गया, लेकिन दक्षिणी दिल्ली पर सस्पेंस बना रहा. शाम तक खबर आई कि बॉक्सर विजेंद्र ने हरियाणा सरकार में डीएसपी पद से इस्तीफा दे दिया है.
मुक्केबाजी में विशिष्ट योगदान के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने बॉक्सर विजेंद्र को डीएसपी पद पर तैनात किया था. विजेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि विजेंद्र दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस का सियासी पंच हो सकते हैं.
हरियाणा के रहने वाले विजेंदर सिंह बॉक्सिंग के कारण दुनिया भर में मशहूर हैं. उन्होंने सबसे पहले 2004 के एथेंस ओलंपिक में हिस्सा लिया था. अब तक कई रजत, कांस्य और स्वर्ण पदक जीत चुके विजेंद्र पद्मश्री और राजीव गांधी खेल रत्न जैसे बड़े पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुके हैं.