नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए किसी भी मरीज को खून की कमी न हो, इसके लिए दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस गांव रक्तदान शिविर लगाया गया.
सावन की शिवरात्रि के दिन सेवा भारती संस्था, NMO और बाबा रामदेव मंदिर न्यास ने मिलकर इसका का अयोजन किया. रक्तदान में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राव नरेंद्र सिंह मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे.
नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों देखते हुए आज 7वां शिविर लगाया गया है. कोरोना मरीजों को खून की कमी न हो, इसके लिए ये ब्लड सरकारी अस्पताल AIIMS और RML में भेजा जाता है.