ETV Bharat / state

द्वारका: भाजयुमो ने मुख्यमंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, फुटओवरब्रिज पर बैनर लगाया - दिल्ली द्वारका फुट ओवरब्रिज भाजपा युवा मोर्चा का बैनर

भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने 13 हजार करोड़ निगम को दिलाने के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला. भाजयुमो ने आज द्वारका विधानसभा पंखा रोड के फुट ओवरब्रिज पर बैनर लगाए. जिस पर लिखा था कि मुख्यमंत्री जी एमसीडी के 13 हजार करोड़ रुपये की बकाया राशि कब दोगे? टूटी गलियों की मरम्मत करानी है.

BJP Yuva Morcha put up banner in Delhi to take 13 thousand crores
एमसीडी के 13 हजार करोड़ रुपये मांगे
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा 13 हजार करोड़ रुपये के मसले को हर हाल में जनता के बीच रखना चाहती है. इसके लिए पहले मुख्यमंत्री आवास पर धरना, फिर घर-घर पोस्टर पंपलेट लेकर जाना और अब नजफगढ़ जिले के द्वारका विधानसभा के पंखा रोड फुट ओवर ब्रिज पर बैनर लगाकर जनता को जागरूक कर रही है. द्वारका के पंखा रोड फुट ओवर ब्रिज पर भाजपा सह प्रभारी पूनम प्रसार झा, युवा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर 13 हजार करोड़ रुपये निगम को देने की मांग रखी.

एमसीडी के 13 हजार करोड़ रुपये मांगे



'मुख्यमंत्री को 13 हजार करोड़ देना ही होगा'

दिल्ली में हर चौक पर भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार के खिलाफ बैनर लगाए हैं. इन बैनरों में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री से 13 हजार करोड़ लेने हैं. नजफगढ़ जिले की भाजपा सह प्रभारी पूनम प्रसार झा ने ईटीवी भारत को बताया कि केजरीवाल सरकार को भाजपा दिल्ली निगम को 13 हजार करोड़ रुपये देने हैं. मेयर से लेकर भाजपा पार्षदों ने धरना दिया लेकिन मुख्यमंत्री ने निगम का पैसा नहीं दिया है. आज द्वारका विधानसभा के पंखा रोड के फुट ओवर ब्रिज पर भाजपा युवाओं ने 13 हजार करोड़ लेने के लिए अपना जोश दिखाया है. भाजपा निगम सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री से 13 हजार करोड़ लेकर ही रहेगी.



फुट ओवर ब्रिज पर भाजपा युवाओं ने दिखाया अपना दम


नजफगढ़ जिला युवा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि आज द्वारका विधानसभा पंखा रोड के फुट ओवरब्रिज पर भाजपा ने जनता को जागरूक करने लिए बैनर लगाया गया है. इन बैनरों में जनता को संदेश दिया गया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल से 13 हजार करोड़ निगम के लिए चाहिए. दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री को जान सके. निगम को मुख्यमंत्री पैसे नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के 72.87 फीसद लोग सरकारी अस्पतालों में कराते हैं इलाज: सर्वे

इसके साथ ही भाजपा मंत्री दिल्ली प्रदेश श्रवेश बाल्यान ने बताया कि भाजपा का युवा मोर्चा मुख्यमंत्री के खिलाफ सड़क पर उतने के लिए मजूबर हो जाएगा. केजरीवाल को 13 हजार करोड़ रुपये निगम भाजपा सरकार को देना ही होगा. दिल्ली की जनता को हर चौक पर बैनर लगाकर जागरूक कर रहे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा 13 हजार करोड़ रुपये के मसले को हर हाल में जनता के बीच रखना चाहती है. इसके लिए पहले मुख्यमंत्री आवास पर धरना, फिर घर-घर पोस्टर पंपलेट लेकर जाना और अब नजफगढ़ जिले के द्वारका विधानसभा के पंखा रोड फुट ओवर ब्रिज पर बैनर लगाकर जनता को जागरूक कर रही है. द्वारका के पंखा रोड फुट ओवर ब्रिज पर भाजपा सह प्रभारी पूनम प्रसार झा, युवा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर 13 हजार करोड़ रुपये निगम को देने की मांग रखी.

एमसीडी के 13 हजार करोड़ रुपये मांगे



'मुख्यमंत्री को 13 हजार करोड़ देना ही होगा'

दिल्ली में हर चौक पर भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार के खिलाफ बैनर लगाए हैं. इन बैनरों में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री से 13 हजार करोड़ लेने हैं. नजफगढ़ जिले की भाजपा सह प्रभारी पूनम प्रसार झा ने ईटीवी भारत को बताया कि केजरीवाल सरकार को भाजपा दिल्ली निगम को 13 हजार करोड़ रुपये देने हैं. मेयर से लेकर भाजपा पार्षदों ने धरना दिया लेकिन मुख्यमंत्री ने निगम का पैसा नहीं दिया है. आज द्वारका विधानसभा के पंखा रोड के फुट ओवर ब्रिज पर भाजपा युवाओं ने 13 हजार करोड़ लेने के लिए अपना जोश दिखाया है. भाजपा निगम सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री से 13 हजार करोड़ लेकर ही रहेगी.



फुट ओवर ब्रिज पर भाजपा युवाओं ने दिखाया अपना दम


नजफगढ़ जिला युवा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि आज द्वारका विधानसभा पंखा रोड के फुट ओवरब्रिज पर भाजपा ने जनता को जागरूक करने लिए बैनर लगाया गया है. इन बैनरों में जनता को संदेश दिया गया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल से 13 हजार करोड़ निगम के लिए चाहिए. दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री को जान सके. निगम को मुख्यमंत्री पैसे नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के 72.87 फीसद लोग सरकारी अस्पतालों में कराते हैं इलाज: सर्वे

इसके साथ ही भाजपा मंत्री दिल्ली प्रदेश श्रवेश बाल्यान ने बताया कि भाजपा का युवा मोर्चा मुख्यमंत्री के खिलाफ सड़क पर उतने के लिए मजूबर हो जाएगा. केजरीवाल को 13 हजार करोड़ रुपये निगम भाजपा सरकार को देना ही होगा. दिल्ली की जनता को हर चौक पर बैनर लगाकर जागरूक कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.