नई दिल्ली: देश में आज गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नेब सराय में अधिकारियों के साथ-साथ निगम पार्षद और आम जनता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और झाड़ू लगाया.
सिंगल यूज प्लास्टिक को बाय-बाय
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता अभियान का सपना देखा था साथ ही उन्होंने प्लास्टिक को बाय-बाय बोलने के लिए लोगों से आह्वान किया था. पीएम मोदी के एक आह्वान के बाद देश में सिंगल प्लास्टिक खिलाफ अभियान छिड़ गया है. बीजेपी के नेता, सांसद, मंत्री और निगम पार्षदों ने प्लास्टिक के खिलाफ आज पदयात्रा का आयोजन किया. रैली में आम जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल ना करने का संकल्प दिलाया गया.
साथ ही साथ कार्यक्रम के बाद डीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्लास्टिक का यूज हम लोगों को नहीं करना चाहिए इससे गंदगी के साथ-साथ सभी गंभीर बीमारियां भी फैलती है. जिसमें कैंसर भी शामिल है.
'झोला लेकर जाएं सब्जी लेने'
निगम पार्षद संजय ठाकुर ने बताया कि सिंगल प्लास्टिक खिलाफ हम लोग लगातार अलग-अलग जगह प्रोग्राम कर रहे हैं और जनता को प्लास्टिक यूज ना ही करने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. आम लोगों को प्लास्टिक से ज्यादा बीमारियां होती हैं वही निगम पार्षद संजय ठाकुर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बाजार से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के भरोसे सब्जी लेने मत जाइए बल्कि घर से खुद झोला लेकर सब्जी लेने जाए जिससे हमारे हमारा देश तरक्की कर सके.