नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते बड़े नेताओं से लेकर स्थानीय नेताओं में पार्टी की अदला-बदली का दौर लगातार चल रहा है. इसी बीच दक्षिण दिल्ली के विजवासन विधानसभा सीट के महिपालपुर वार्ड से पूर्व पार्षद रहे कृष्ण कुमार शेरावत ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर दक्षिणी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी राघव चड्ढा और तुगलकाबाद के विधायक सहीराम पहलवान, आप की राजनीतिक समिति के सदस्य दुर्गेश पाठक ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई.
20 साल भाजपा में रहे शेरावत
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राघव चड्ढा ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली में अब तक कई कांग्रेस, भाजपा और बसपा के कद्दावर नेताओं का घर बना है. बहुत सारे बड़े नेताओं ने आम आदमी पार्टी के सकारात्मक नीतियों के कारण आप का दामन थामा है और इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि रहे महिपालपुर वार्ड से बिजवासन के पूर्व पार्षद कृष्ण कुमार शेरावत ने भाजपा को छोड़ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि शेरावत ने 20 साल से अधिक समय भाजपा में राजनीति कर योगदान दिया है. ऐसे में 20 साल के अनुभव के बाद आम आदमी पार्टी को बिजवासन विधानसभा में मजबूती मिलेगी.
टोपी पहनाकर किया स्वागत
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कमजोर हो रही है. कृष्ण कुमार शेरावत के आने से भाजपा के बिजवासन इकाई की एक तरह से कमर टूट गई है. इस मौके पर मौजूद नेताओं ने कृष्ण कुमार शेरावत को पार्टी की टोपी पहनाकर 'आप' परिवार में स्वागत किया.