ETV Bharat / state

MCD Election: BJP और AAP ने झोंकी ताकत, सिसोदिया और BJP के सांसदों ने की ताबड़तोड़ जनसभाएं

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. दक्षिणी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक के बाद एक कई जनसभाएं कीं. वहीं, बीजेपी के सभी सांसदों के साथ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 11:07 PM IST

17041333
17041333

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. दक्षिणी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक के बाद एक कई जनसभाएं कीं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने अपने कई दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है. दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कई जगह आमसभाएं कीं. दोनों ही पार्टियों ने चुनावी मैदान में एक दूसरे को कोसा और अपने अपने कामों को गिनाया.

रमेश बिधूड़ी ने आप को भ्रष्टाचारी बताकर उन पर आरोप लगाए हैं. वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार के कामों को गिनाकर बीजेपी को वोट करने की अपील की. वहीं नार्थ ईस्ट से आए कैबिनेट मिनिस्टर ने मुनिरका में नॉर्थ ईस्ट के लोगों को संबोधन किया और उन्हें भी एमसीडी के चुनाव में बीजेपी को वोट डालने की अपील की. वसंत कुंज वार्ड में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि इस बार एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी और दिल्ली की सारी गलियों को केजरीवाल सरकार साफ करके दिखाएगी.

BJP और AAP ने झोंकी ताकत

ये भी पढ़ेंः MCD Election: तीनों बड़ी पार्टियों के घोषणा पत्र में नहीं है MCD को आर्थिक संकट से उबारने का प्लान

बीजेपी के आरोप पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप का ईडी के 10 हजार पेज की जो चार सीट थी, उसमें कहीं भी नाम नहीं है. एमसीडी चुनाव की तो बस शुरुआत है. जैसे-जैसे यह काउंटडाउन चुनाव के नजदीक आएगा, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी और भी देखने को मिलेगा. जहां बीजेपी ने अपने सातों सांसदों को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है. वहीं, उसने अपने मुख्यमंत्री को एवं कई केंद्रीय मंत्री को भी उतारा है.

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. दक्षिणी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक के बाद एक कई जनसभाएं कीं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने अपने कई दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है. दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कई जगह आमसभाएं कीं. दोनों ही पार्टियों ने चुनावी मैदान में एक दूसरे को कोसा और अपने अपने कामों को गिनाया.

रमेश बिधूड़ी ने आप को भ्रष्टाचारी बताकर उन पर आरोप लगाए हैं. वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार के कामों को गिनाकर बीजेपी को वोट करने की अपील की. वहीं नार्थ ईस्ट से आए कैबिनेट मिनिस्टर ने मुनिरका में नॉर्थ ईस्ट के लोगों को संबोधन किया और उन्हें भी एमसीडी के चुनाव में बीजेपी को वोट डालने की अपील की. वसंत कुंज वार्ड में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि इस बार एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी और दिल्ली की सारी गलियों को केजरीवाल सरकार साफ करके दिखाएगी.

BJP और AAP ने झोंकी ताकत

ये भी पढ़ेंः MCD Election: तीनों बड़ी पार्टियों के घोषणा पत्र में नहीं है MCD को आर्थिक संकट से उबारने का प्लान

बीजेपी के आरोप पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप का ईडी के 10 हजार पेज की जो चार सीट थी, उसमें कहीं भी नाम नहीं है. एमसीडी चुनाव की तो बस शुरुआत है. जैसे-जैसे यह काउंटडाउन चुनाव के नजदीक आएगा, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी और भी देखने को मिलेगा. जहां बीजेपी ने अपने सातों सांसदों को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है. वहीं, उसने अपने मुख्यमंत्री को एवं कई केंद्रीय मंत्री को भी उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.