नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. दक्षिणी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक के बाद एक कई जनसभाएं कीं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने अपने कई दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है. दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कई जगह आमसभाएं कीं. दोनों ही पार्टियों ने चुनावी मैदान में एक दूसरे को कोसा और अपने अपने कामों को गिनाया.
रमेश बिधूड़ी ने आप को भ्रष्टाचारी बताकर उन पर आरोप लगाए हैं. वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार के कामों को गिनाकर बीजेपी को वोट करने की अपील की. वहीं नार्थ ईस्ट से आए कैबिनेट मिनिस्टर ने मुनिरका में नॉर्थ ईस्ट के लोगों को संबोधन किया और उन्हें भी एमसीडी के चुनाव में बीजेपी को वोट डालने की अपील की. वसंत कुंज वार्ड में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि इस बार एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी और दिल्ली की सारी गलियों को केजरीवाल सरकार साफ करके दिखाएगी.
बीजेपी के आरोप पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप का ईडी के 10 हजार पेज की जो चार सीट थी, उसमें कहीं भी नाम नहीं है. एमसीडी चुनाव की तो बस शुरुआत है. जैसे-जैसे यह काउंटडाउन चुनाव के नजदीक आएगा, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी और भी देखने को मिलेगा. जहां बीजेपी ने अपने सातों सांसदों को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है. वहीं, उसने अपने मुख्यमंत्री को एवं कई केंद्रीय मंत्री को भी उतारा है.