ETV Bharat / state

No पार्किंग में खड़ी बाइक का हुआ चालान, तो मालिक ने बाइक को लगा दी आग

मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत PCR और FIRE टेंडर को कॉल कर मामले की जानकारी दी. जब तक मौके पर फायरकर्मी पहुंचते बाइक जलकर खाक हो चुकी थी. वारदात के बाद पुलिस ने बाइक मालिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 8:35 PM IST

बाइक मालिक ने लगा दी आग

नई दिल्ली: साकेत के खोका मार्किट में ट्रैफिक पुलिस ने No पार्किंग जोन में खड़ी एक बाईक को टो(उठाया) किया और पुष्प विहार ले आई. जब बाइक मालिक को इसकी ख़बर लगी तो वो अपनी बाइक लेने पहुंचा जहां ट्रैफिक ऑफिसर ने बाइक के दस्तावेज दिखाने को कहा, नहीं दिखाने पर चालान भरने की बात कही. इस पर बाइक सवार ने गुस्से में अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया.

बाइक मालिक ने बाइक को लगा दी आग

जांच शुरू

मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत PCR और FIRE टेंडर को कॉल कर मामले की जानकारी दी. जब तक मौके पर फायरकर्मी पहुंचते बाइक जलकर खाक हो चुकी थी. वारदात के बाद पुलिस ने बाइक मालिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

चश्मदीदों के मुताबिक बाइक मालिक राकेश पहले वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से बहस करने लगा फिर गाली गलौज पर उतर आया. सुरक्षाकर्मी ने बाइक मालिक की बदतमीजी को बढ़ता देख तुरंत ट्रैफिक (ZO) पुलिस को इस मामले की जानकारी दी.

ZO के आते ही बाईक मालिक राकेश ने अपनी बाइक को उठाने पर गुस्सा किया, ZO ने कहा दस्तावेज दिखाओ तो गुस्से में उसने बाइक को आग लगा दी. वारदात के बाद आरोपी बाइक मालिक को साकेत थाना पुलिस के हवाले कर दिया है जहां SHO ने कड़ी कारवाई करने की बात कही है.

नई दिल्ली: साकेत के खोका मार्किट में ट्रैफिक पुलिस ने No पार्किंग जोन में खड़ी एक बाईक को टो(उठाया) किया और पुष्प विहार ले आई. जब बाइक मालिक को इसकी ख़बर लगी तो वो अपनी बाइक लेने पहुंचा जहां ट्रैफिक ऑफिसर ने बाइक के दस्तावेज दिखाने को कहा, नहीं दिखाने पर चालान भरने की बात कही. इस पर बाइक सवार ने गुस्से में अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया.

बाइक मालिक ने बाइक को लगा दी आग

जांच शुरू

मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत PCR और FIRE टेंडर को कॉल कर मामले की जानकारी दी. जब तक मौके पर फायरकर्मी पहुंचते बाइक जलकर खाक हो चुकी थी. वारदात के बाद पुलिस ने बाइक मालिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

चश्मदीदों के मुताबिक बाइक मालिक राकेश पहले वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से बहस करने लगा फिर गाली गलौज पर उतर आया. सुरक्षाकर्मी ने बाइक मालिक की बदतमीजी को बढ़ता देख तुरंत ट्रैफिक (ZO) पुलिस को इस मामले की जानकारी दी.

ZO के आते ही बाईक मालिक राकेश ने अपनी बाइक को उठाने पर गुस्सा किया, ZO ने कहा दस्तावेज दिखाओ तो गुस्से में उसने बाइक को आग लगा दी. वारदात के बाद आरोपी बाइक मालिक को साकेत थाना पुलिस के हवाले कर दिया है जहां SHO ने कड़ी कारवाई करने की बात कही है.

Intro: साउथ दिल्ली के साकेत इलाके की मंदिर मार्ग स्थित खोका मार्किट में ट्रैफिक पुलिस ने No पार्किंग जोन में खड़ी बाईक को टो पुष्प विहार ले गए। बाईक मालिक जब अपने बाईक को लेने पहुुँचा तो वहाँ मौजूद ट्रैफीक ऑफिसर ने बाईक का पेपर दिखाने को बोला, नही देेंने पर चालान भरने की बात कही जिसपर बाईक मालिक गुस्सा हो गया और अपने बाईक में आग लगा दिया। वहाँ मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत PCR और FIRE टेंडर को कॉल कर मामले की जानकारी दिया। जबतक मौके पर फायरकर्मी पहुँचे उससे पहले बाइक जलकर खाक हो गई। वारदात के बाद पुलिस ने बाईक मालिक को हिरासत में ले जांच में जुट गई है। 



Body:धूँ धूँ कर जलती बाईक को देखिए,,, इस बाईक को इसके मालिक ने ही आग के हवाले किया है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाईक मालिक राकेश ने पहले वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मी से बहस बाजी के साथ गली गलौज करने लगा। सुरक्षाकर्मि ने बाईक मालिक की बतमीजी को बढ़ता देख तुरंत ट्रैफिक (ZO) पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, ZO के आतें ही बाईक मालिक राकेश ने उनसे अपने बाईक को उठाने पर गुस्सा करने लगा जिस पर ZO ने No पार्किंग जोन में बाईक खड़ी करने के बदले जुर्माना भरने की बात कह गाड़ी का पेपर मांगा जिसके बाद आरोपी शख्स गाली गलौज के साथ हंगामा करते करते अपने बाईक में आग लगा दिया। जबतक फायरकर्मी मौके पर पहुँची बाईक जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस बाईक मालिक राकेश को हिरासत में लेकर थाने के गए। 


बाईट :- याकूब, चश्मदीद


इलाके के ट्रैफिक ZO नेे बताया कि बाईक मालिक की बाईक साकेत इलाके की मंदिर मार्ग स्थित खोका मार्किट में No पार्किंग जोन में खड़ी थी जिसे हमने टो कर लाया था। ZO ने कहाँ बाईक मालिक सुरु से ही हमसे बतमीजी और गाली गलौज कर बात करने लगा समझाने पर की आपका चालान होगा तो गुस्से ने आकर बाईक को आग के हवाले कर दिया। वारदात के बाद हमने आरोपित बाईक मालिक को साकेत थाने पुलिस के हवाले कर दिया है जहाँ SHO ने कड़ी करवाई करने का भरोसा भी दिया है


बाईट :- राजेन्द्र गौड़, ASI, ट्रैफीक 


Conclusion:आजकल दिल्ली में लोगो का गुस्सा सातवें से भी ऊपर आठवें आसमान रहता है जिसका खामियाजा इस तरह भुगतना पड़ता है। देखना है कि दिल्ली पुलिस अब इस बाईक मालिक के खिलाफ क्या करवाई करती है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.