ETV Bharat / state

गुरु गोविंद सिंह जयंती: भजन-किर्तन और अरदास का आयोजन, बच्चों ने भी लिया हिस्सा

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:10 PM IST

आज देशभर में गुरु गोविंद सिंह जी की 354वीं जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में दिल्ली के कालकाजी गिरी नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में भजन-किर्तन के साथ गुरू अरदास रखी गई. इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला.

bhajan and ardaas organized at shree guru singh sabha
गुरु गोविंद सिंह जयंती पर भजन और अरदास का आयोजन

नई दिल्ली: आज गुरु गोविंद सिंह की 354वीं जयंती पर आज प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. जिसके मद्देनजर कालकाजी गिरी नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में कीर्तन भजन व गुरू अरदास रखी गई. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन किया गया. यहां पर आज बच्चों को उपहार भी दिए गए क्योंकि गुरुद्वारा कमेटी ने बताया कि यहां की सारी सजावट इन नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों द्वारा हुई है. उनका उत्साह देखते हुए उन्हें इनाम दिए गए और उनका प्रोत्साहन बढ़ाया गया.

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर भजन और अरदास का आयोजन

बच्चों को बांटे गए इनाम

गुरुद्वारा कमेटी के मेंबर रवनीत सिंह ने बताया कि यहां पर पूरे कोरोना प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए भजन-कीर्तन और गुरु अरदास रखी गई. जिसमें सबने अपना सहयोग दिखाया. सुबह भजन हुए, दोपहर में गुरु अरदास और सजावट कर रहे बच्चों को इनाम भी बांटा गया. यहां पर आए संगत में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर इस गुरु पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया. कोरोना नियमों का पालन करते हुए बच्चों के बीच काफी उत्साह नजर आया.

ये भी पढ़ें:-प्रकाश पर्व: बंगला साहिब में विशेष अरदास कार्यक्रम, मत्था टेकने पहुंच रहे वीआईपी

नई दिल्ली: आज गुरु गोविंद सिंह की 354वीं जयंती पर आज प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. जिसके मद्देनजर कालकाजी गिरी नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में कीर्तन भजन व गुरू अरदास रखी गई. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन किया गया. यहां पर आज बच्चों को उपहार भी दिए गए क्योंकि गुरुद्वारा कमेटी ने बताया कि यहां की सारी सजावट इन नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों द्वारा हुई है. उनका उत्साह देखते हुए उन्हें इनाम दिए गए और उनका प्रोत्साहन बढ़ाया गया.

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर भजन और अरदास का आयोजन

बच्चों को बांटे गए इनाम

गुरुद्वारा कमेटी के मेंबर रवनीत सिंह ने बताया कि यहां पर पूरे कोरोना प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए भजन-कीर्तन और गुरु अरदास रखी गई. जिसमें सबने अपना सहयोग दिखाया. सुबह भजन हुए, दोपहर में गुरु अरदास और सजावट कर रहे बच्चों को इनाम भी बांटा गया. यहां पर आए संगत में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर इस गुरु पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया. कोरोना नियमों का पालन करते हुए बच्चों के बीच काफी उत्साह नजर आया.

ये भी पढ़ें:-प्रकाश पर्व: बंगला साहिब में विशेष अरदास कार्यक्रम, मत्था टेकने पहुंच रहे वीआईपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.