नई दिल्ली: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला साउथ दिल्ली के साकेत इलाके से सामने आया है, जहां एक महिला की जगुआर गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चुरा लिया गया है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर है. शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह साकेत के जे ब्लॉक स्थित एक जिम में एक्सरसाइज करने गई थी. आधे घंटे बाद जब वह वापस आई तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है. कार में रखा बैग भी गायब था.
पीड़ित महिला के मुताबिक, बैग में करीब एक लाख कैश और महत्वपूर्ण कागजात थे. वहीं, वारदात को अंजाम देते हुए आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुटी है. फिलहाल, सीसीटीवी कैमरे की जांच से पता चला कि आरोपी ने पहले गुलेल से शीशा तोड़ने की कोशिश. लेकिन शीशा नहीं टूटा. उसके बाद आरोपी ने बड़ा पत्थर फेंककर शीशा तोड़ दिया. फिर गाड़ी से बैग निकालकर फरार हो गया.
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल लुटेरा: नाबालिग को चाकू दिखाकर मोबाइल लूटने वाले एक कुख्यात बदमाश को उत्तर पूर्वी दिल्ली की नंद नगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है. डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपी की पहचान सुंदर नगरी निवासी 25 वर्षीय अनीश के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि 12 जनवरी को सुंदर नगरी इलाके में 16 साल के लड़के को चाकू दिखाकर बदमाश ने मोबाइल लूट लिया था. इस शिकायत पर जांच शुरू की गई. आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हो गया है. पूछताछ में पता चला कि उसके खिलाफ चोरी, लूटपाट सहित पांच आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.