नई दिल्ली: मालवीय नगर में करीब 1 महीने पहले एक ढाबा सुर्खियों में आया था. उस ढाबे को लोग बाबा के ढाबे के नाम से जानते हैं. सोशल मीडिया में फेमस होने के बाद ढाबे में जमकर भीड़ उमड़ रही थी, लेकिन अब बाबा के ढाबे की रंगत अब फीकी पड़ने लगी है.
किसी ने की मदद तो किसी ने साधा मतलब
बाबा अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनके आंख का ऑपरेशन हो रहा है. पूरे ढाबे की जिम्मेदारी इस समय बाबा के मैनेजर निभा रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बाबा के मैनेजर बताते हैं कि पहले के मुकाबले ग्राहकों की कम संख्या हो रही है. हालांकि जब बाबा का ढाबा फेमस हुआ था तो उस समय लोग यूपी-बिहार राजस्थान दुबई से भी लोग बाबा के ढाबे पर खाना खाने के लिए आया करते थे. कुछ लोग ऐसे थे, जो वास्तव मदद करते थे. लेकिन कहीं पर भी अपना नाम नहीं लिखते थे. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो लोग मदद की बात तो करते हैं, लेकिन मदद नहीं करते.
दो दिनों में वापस आ रहे हैं बाबा
बाबा का ढाबा जैसे ही फेमस हुआ तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपना विज्ञापन लगा दिया. बाबा के मैनेजर बताते हैं कि उनको अभी तक किसी कंपनी ने स्पॉन्सरशिप नहीं दिया. जिसके कारण उन्होंने सारे विज्ञापनों को हटा दियी. बाबा का ढाबा के मैनेजर ने बताया कि बाबा अगले दो दिनों में ढाबे पर आ जाएंगे और पहले जैसे ही वे दोबारा काम शुरू कर देंगे. साथ ही साथ बाबा की पत्नी का भी एक आंखों का ऑपरेशन दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हो रहा है.