नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस बिना मास्क लगाए हुए बाहर घूमने वाले व्यक्तियों पर सख्त एक्शन लेती हुई दिखाई दे रही है. इस क्रम में बाबा हरिदास नगर पुलिस ने बिना मास्क लगाए हुए व्यक्तियों के चालान काटे.
एक्शन जरूरी
डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पुलिस टीम अलग-अलग इलाकों और बाजारों में चालान काटते हुए लोगों को जागरूक कर रही है, क्योंकि लोग पुलिस की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसलिए ये एक्शन लेना आवश्यक है.
ढील नहीं देना चाहती पुलिस
बता दें कि हाल ही में द्वारका जिला पुलिस टीम की ओर से सड़क किनारे दुकान लगाने वाले व्यक्तियों और उन कैब चालकों के भी चालान काटे गए. जो बिना मास्क लगाए हुए अपना काम कर रहे थे. क्योंकि पुलिस सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने के मामले में किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है.