नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ चमचमाते नए मॉडल वाले बस स्टैंड बनाए गए हैं. जिसमें यात्रियों के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं. वहीं बात करें तो दक्षिणी दिल्ली के आयानगर में आज भी कई वर्षों पुराना बस स्टैंड ही लगा हुआ है. जिसकी हालत काफी खस्ता बनी हुई है. इस पूरे बस स्टैंड को जंग ने अपने चुंगल में जकड़ रखा है. साथ ही यहां टूटी-फूटी छत दुर्घटना को दावत देती नजर आ रही है.
बस स्टैंड बना तबेला
बता दें इस बस स्टैंड पर लोगों ने अपने पशुओं का बांध रखा है, जिससे ये बस स्टैंड गाय-भैसों के तबेले में तब्दील हो चुका है. लोगों ने आने पशुओं को इस बस स्टैंड पर बांध रखा है, जिसके कारण यहां गंदगी का माहौल बनता जा रहा है.
आयानगर में प्रशासन की लापरवाही के चलते बना बस स्टैंड पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है. जिसकी वजह से यहां न तो यात्रियों के बैठने की कोई व्यवस्था है और न ही बारिश और धूल- मिट्टी से बचने के लिए कोई इंतजाम है. जिससे बस का इंतजार करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.