नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की एंटी स्नैचिंग टीम ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान सनी रितिक और मोहम्मद एजाज के रूप में की गई है. तीनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
फोन लूट के संबंध में शिकायत
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि संगम विहार थाने में मोबाइल फोन लूट के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति से माल लूट लिया और पीड़ित को बेरहमी से पीटा गया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
एसएचओ के नेतृत्व में टीम का गठन
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने संगम विहार थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई विकास सांगवान, हेड कांस्टेबल रवि रविंदर, कॉन्स्टेबल चेतन और सोहनलाल को शामिल किया गया.
टीम ने जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ती का तस्वीर स्थानीय लोगों को दिखाई गई. इसके बाद उनमें से एक की पहचान संगम विहार के सी ब्लॉक के सनी के रूप में हुई. उसके घर के पास एक जाल बिछाया गया. उसके बाद उसको घर पर ही पकड़ लिया. फिर उसकी निशानदेही पर रितिक और एजाज को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.