नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण(DDA) के साइकिल वॉक परियोजना का शिलान्यास करने दिल्ली के तुग़लकाबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केजरीवाल सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि आने वाले चुनाव में हवा में प्रचार करने वाली सरकार बदल जाएगी और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.
मुख्यमंत्री बनने के बाद सभी चुनाव हारे केजरीवाल
इस दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही उनको यहां की जनता ने समझ लिया और उसके बाद निगम के चुनाव में तीनों नगर निगम में आप पार्टी का पत्ता साफ हो गया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी फिर लोकसभा में भी आप पार्टी का पत्ता साफ हो गया और आप पार्टी तीसरे नंबर पर चली गई.
जो वादा किए थे वे नहीं हुए पूरे
अमित शाह ने कहा कि-
आप पार्टी के 80 प्रतिशत वादे पूरे नहीं हुए हैं. जिनमें ये वादें हैं शामिल-
⦁ 500 स्कूल खोलने वाले थे नहीं खुला.
⦁ सीसीटीवी लगाने वाले थे नहीं लगा.
⦁ कॉलेज खोलने वाले थे नहीं खुला.
⦁ वाईफाई लगाने का वादा था नहीं पूरा हुआ.
अपनी बातों से केजरीवाल मुकरे
ऐसे कई आरोप उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर लगाए. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने के बाद 2 दिन में ही मुकर गए उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री की सुविधा नहीं लेंगे जैसे की गाड़ी बंगला नहीं लेंगे और उन्हेंने सब ले लिया. पानी का बिल माफ नहीं हुआ कम हुआ तो है लेकिन लोगों को जहर जैसा पानी दिया गया.
सबसे ज्यादा नुकसान गरीब और गांव का हुआ है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि केजरीवाल सरकार ने सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली के गरीब और गांवों का किया है. मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर लोगों के आंखों में धूल झोंक रहे हैं जबकि आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में रोक रहे हैं. इस योजना से गरीबों को 5 लाख तक मिलता.
सिर्फ प्रचार हुआ काम नहीं
5 महीने में सिर्फ प्रचार देकर लोगों के आंखों में धूल झोंकने का काम हुआ जबकि साढे़ 4 साल तक कोई काम नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि तीनों नगर निगमों को जो 10 हजार करोड़ देने थे वह दिल्ली सरकार ने नहीं दिए. उसके बावजूद भी नगर निगमों ने दिल्ली को साफ सुथरा रखा.
आपको बता दें दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है दिल्ली में चुनाव 8 फरवरी को होगा जबकि मतों की गणना 11 फरवरी को होगी.