नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक तरफ कोरोना वायरस का कहर जारी है. तो दूसरी तरफ डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का भी समय आ गया है. अब इससे निजात पाना एमसीडी के लिए एक चुनौती का विषय हो गया है.
सेंट्रल जोन की चेयर पर्सन पूनम भाटी ने कहा कि जो भी एमसीडी के नाले हैं, उनको साफ करवाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का लक्ष्य कि अगले एक हफ्ते में एमसीडी के सारे नाले को साफ कर लिया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया है.
उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी मलबा दिखाई देगा, तो जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि डेंगू और मलेरिया के फैलने से पहले ही हमने डीएओ, डीसी के साथ मीटिंग कर ली है. घर-घर जाकर लोगों को स्टिकर और दवाइयां भी दी जाएंगी.
'जरूरत पड़ने पर खुद जाएंगे क्षेत्र में'
पूनम भाटी ने कहा कि नाला साफ होने के तीन बाद ही, उसका गाद उठा लिया जाएगा. इसके लिए सिविक सेंटर से 9 ट्रक भी मंगवा लिए गए हैं और अलग-अलग इलाकों में बांट दिया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर खुद इलाके में जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आम जनता के लिए बेहतर कार्य करें.