नई दिल्लीः राजधानी के सबसे बड़े मां कात्यायनी देवी छतरपुर मंदिर में लोगों के लिए शिव दरबार लगाया गया है, जहां पर शिव महापुराण यज्ञ अखंड रुद्राभिषेक महोत्सव के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. इस रुद्राभिषेक महोत्सव में 1 करोड़ 11 लाख पार्थिव शिवलिंग की स्थापना की जाएगी. वहीं इस महोत्सव के तहत 55 दिन तक लोग दूर-दूर से मंदिर में भगवान शिव की आराधना करने आएंगे. हर रोज लगभग तीन लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा. वहीं पूरे 55 दिन मारकंडे हॉल छतरपुर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा और आनंदमई भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं इस महोत्सव में देश के जाने-माने मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी भी महाराज जी के आशीर्वाद के लिए पहुंचे.
इस महोत्सव का आयोजन श्री कृष्णागिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठाधिपति महाराज के द्वारा करवाया गया है, जहां पर शिव दरबार में लाखों श्रद्धालु महाराज के पास अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और महाराज जी के द्वारा कई मंत्रों से उनको आशीर्वाद दिया जाता है. इसके साथ ही उनकी समस्याओं को दूर किया जाता है. अपनी दिव्य शक्तियों से महाराज जी के द्वारा अभी तक हजारों की संख्या में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों का इलाज किया जा चुका है.
गुरुदेव वसंत विजय जी महाराज के सानिध्य में आयोजित 55 दिवसीय शिव महापुराण यज्ञ अखंड रुद्राभिषेक महोत्सव आठवें दिन में प्रवेश कर गया है. यहां मंगलवार को छतरपुर मारकंडे हॉल में आयोजित शिव कथा यज्ञ में सनातन मित्रों की शक्ति का दिव्य नजारा देखने को मिला. राष्ट्रीय संत वसंत विजय महाराज के शिव दरबार में चमत्कारों की झड़ी लग गई.
महिलाओं का कहना था कि हम पिछले कई वर्षों से महाराज जी के दरबार में आ रहे हैं. महाराज जी के आशीर्वाद से हमारी कई सारी समस्याएं दूर हुई है. एक महिला ने बताया कि उनके घर में हमेशा झगड़ा होता रहता था. जैसे ही वह दिव्य दरबार में आई तो उसकी सारी समस्याएं खत्म हो गई. अब उनका कारोबार भी अच्छा चल रहा है. वहीं एक अन्य महिला ने बताया कि मेरी कमर में पिछले कई वर्षों से दर्द होता था. मैंने कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन कभी मुझे आराम नहीं मिला. जैसे ही मैं बाबा के दरबार में पहुंची तो एकाएक चमत्कार हो गया और मेरी सालों की जो परेशानी थी, वह चुटकियों में दूर हो गई. तब से ही हम महाराज जी के दरबार में आते हैं.
ये भी पढ़ेंः
छतरपुर मंदिर के पास लगा कचरे का ढेर, नहीं है कोई सुध लेने वाला
Chhatarpur Viral Video: युवती को मंदिर में रील्स बनाना पड़ा महंगा, गृहमंत्री ने दिए FIR के आदेश