नई दिल्लीः कोविड-19 वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन रविवार को रैली निकालेंगे. यह रैली हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर निकाली जाएगी. यह साइकिलिंग रैली होगी. इसका उद्देश्य लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के प्रति जागरूक करना है.
![Vaccination Drive Rally](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-sd-01-residentdoctorsofaiimscovid19vaccinationdriverallyfromaiimshosteltoindiagate-vis-dlc10030_03042021221239_0304f_1617468159_110.jpg)
ये भी पढ़ेंःदिल्ली: लगातार दूसरे दिन साढ़े 3 हजार से ज्यादा केस, हॉट स्पॉट्स ढाई हजार के पार