नई दिल्ली: कोरोना वायरस के साथ लड़ते हुए 2020 को विदा करने के साथ ही नए वर्ष 2021 में देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन नए उत्साह, नए जोश और नई उम्मीदों के साथ शुरू करना चाहते हैं. कोरोना महामारी से जुड़े हर बुरे अनुभव को पीछे छोड़ते हुए अपने लिए थोड़ा समय निकाल कर डॉक्टर्स थोड़ा मस्ती के मूड में हैं. 30 जनवरी की शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. एम्स आरडीए कल्चलर फेलिस्टेशन सेरेमनी यादगार बनाने के लिए फेमस बैंड जिक्र को आमंत्रित किया गया है.
कोरोना वारियर्स को सलाम
बैंड की सदस्य काव्या ने कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक निपटने के लिए और पूरी मानव जाति की सेवा करने के लिए अहम योगदान देने वाले डॉक्टरों को सैल्यूट किया और उनकी निस्वार्थ सेवा की काफी प्रशंसा की.
नई जोश के साथ नई शुरुआत
एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ अमनदीप सिंह ने बताया कि 2020 कोरोनावायरस के साथ जूझते हुए बीता. इस साल सैकड़ों डॉक्टर ने कोरोना वायरस का सामना करते हुए अपनी जान दे दी. हजारों हेल्थ केयर वर्कर कोरोना की चपेट में आने से अपनी जान गंवा दी. पुराने साल के इन दुखद अनुभवों को भुलाने के लिए नए साल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हम एक बार फिर नई सोच और नई ऊर्जा के साथ लबरेज होना चाहते हैं. 30 जनवरी को आरडीए कल्चरल फेस्ट एंड फेलिसिटेशन प्रोग्राम का आयोजन इसीलिए किया गया है.