ETV Bharat / state

DDA Demolition in Mehrauli: अगले महीने बच्चों की परीक्षा, बेघर हुए लोगों ने गुरुद्वारे में ली शरण, उपराज्यपाल से लगाई गुहार - महरौली में डीडीए की तोड़फोड़

महरौली में पिछले पांच दिनों से डीडीए तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रहा है. इस कार्रवाई में बेघर लोगों ने गुरुद्वारे में शरण ली है. उन्होंने उपराज्यपास से गुहार लगाई है कि पहले उनके डॉक्यूमेंट्स चेक करें. अगले महीने बच्चों की परीक्षा है, लेकिन अब वो कैसे पढ़ेंगे.

Delhi DDA demolition
Delhi DDA demolition
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 11:07 PM IST

बेघरों ने उपराज्यपाल से लगाई गुहार.

नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली बस स्टैंड के पास लगातार 5वें दिन डीडीए की कार्रवाई जारी है. बता दें कि डीडीए की तरफ से महरौली के अलग-अलग इलाकों में 10 फरवरी से कार्रवाई जारी है. जिन लोगों के घरों और दुकानों को डीडीए के द्वारा तोड़ा गया है. उनका कहना है कि डीडीए जिन मकानों और दुकानों को अवैध बताकर तोड़ रही है. यह बिल्कुल गलत तरीका है. हमारे पास अपने मकानों और दुकानों के पक्के कागजात हैं. बिजली का बिल है, फिर भी उनके घरों को अवैध बताकर तोड़ा जा रहा है. कोई भी अधिकारी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. आज यह नौबत आ गई है कि हमारे घरों को तोड़ दिया गया है और अब हमारे पास रहने के लिए कुछ नहीं है.

वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए पीड़ितों ने बताया कि आज हमारे घर और दुकानों को डीडीए ने अवैध बताकर तोड़ दिया, लेकिन हमारे पास जमीन के स्वामित्व का अधिकार है. इसके बाद भी हमारे कागजातों को बिना देखे डीडीए के अधिकारियों ने हमारे घरों को तोड़ दिया, जिसकी वजह से हम गुरुद्वारे में शरण लेने को मजबूर हैं.

कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके बच्चे 10वीं और 12वीं क्लास में हैं. उनके बोर्ड की परीक्षाएं हैं, लेकिन बेघर होने के चलते उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने उपराज्यपाल से गुहार लगाते हुए कहा कि कृपा करके डीडीए की कार्रवाई रोकें नहीं तो पूरा महरौली तबाह और बर्बाद हो जाएगा.

बतातें चलें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने महरौली माइनॉरिटी रेजिडेंट एंड शॉप ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका पर नोटिस जारी किया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी. वहीं इस मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगा दिया है. डीडीए की ये कार्रवाई दोबारा सीमांकन के बाद शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Demolition in Mehrauli: DDA की कार्रवाई पर रोक, LG ने दोबारा से सीमांकन के दिए निर्देश

बेघरों ने उपराज्यपाल से लगाई गुहार.

नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली बस स्टैंड के पास लगातार 5वें दिन डीडीए की कार्रवाई जारी है. बता दें कि डीडीए की तरफ से महरौली के अलग-अलग इलाकों में 10 फरवरी से कार्रवाई जारी है. जिन लोगों के घरों और दुकानों को डीडीए के द्वारा तोड़ा गया है. उनका कहना है कि डीडीए जिन मकानों और दुकानों को अवैध बताकर तोड़ रही है. यह बिल्कुल गलत तरीका है. हमारे पास अपने मकानों और दुकानों के पक्के कागजात हैं. बिजली का बिल है, फिर भी उनके घरों को अवैध बताकर तोड़ा जा रहा है. कोई भी अधिकारी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. आज यह नौबत आ गई है कि हमारे घरों को तोड़ दिया गया है और अब हमारे पास रहने के लिए कुछ नहीं है.

वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए पीड़ितों ने बताया कि आज हमारे घर और दुकानों को डीडीए ने अवैध बताकर तोड़ दिया, लेकिन हमारे पास जमीन के स्वामित्व का अधिकार है. इसके बाद भी हमारे कागजातों को बिना देखे डीडीए के अधिकारियों ने हमारे घरों को तोड़ दिया, जिसकी वजह से हम गुरुद्वारे में शरण लेने को मजबूर हैं.

कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके बच्चे 10वीं और 12वीं क्लास में हैं. उनके बोर्ड की परीक्षाएं हैं, लेकिन बेघर होने के चलते उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने उपराज्यपाल से गुहार लगाते हुए कहा कि कृपा करके डीडीए की कार्रवाई रोकें नहीं तो पूरा महरौली तबाह और बर्बाद हो जाएगा.

बतातें चलें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने महरौली माइनॉरिटी रेजिडेंट एंड शॉप ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका पर नोटिस जारी किया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी. वहीं इस मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगा दिया है. डीडीए की ये कार्रवाई दोबारा सीमांकन के बाद शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Demolition in Mehrauli: DDA की कार्रवाई पर रोक, LG ने दोबारा से सीमांकन के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.