ETV Bharat / state

बाइक चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, दो बाइक भी बरामद - बाइक चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऑटो लिफ्टिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक बुलेट और एक यामाहा एफजेड मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

accused-arrested-in-auto-lifting-case-in-delhi
बाइक चोरी के मामले में एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:46 PM IST

नई दिल्ली: ऑटो लिफ्टिंग के मामले में पुलिस ने संजीव कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है. आरोपी पर अब तक 50 बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं. दिल्ली में आरोपी को पहली बार 2019 में फिर 2020 और 2021 में भी गिरफ्तार किया गया था.

बाइक चोरी के मामले में एक गिरफ्तार.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटना को देखते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी बिजेंदर बिधूड़ी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और जांच में पता चला कि एक अकेला चोर रात में मोटर बाइक चोरी करता है. आरोपियों में से एक की पहचान संजीव कुमार के रूप में की गई. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी संजीव शाहपुर जाट इलाके से सिल्वर कलर की रॉयल इनफील्ड बुलेट की चोरी कर रहा था.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी को और विकसित किया गया और 2 और चोर की पहचान की गई . संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर को पहचाना गया और उसकी विशिष्ट पहचान करने के लिए सुबह के समय रणनीतिक स्थानों पर जाल बिछाए गए. सुबह करीब 8:15 बजे पुलिस टीम ने आटो लिफ्टर संजीव कुमार को गिरफ्तार करने में सफल रही.

आरोपी न संजीव ने खुलासा किया कि वो बाइक चोरी करने में शामिल है और चोरी के वाहनों को बहुत कम कीमत पर मजदूरों पैदल चलने वाले जैसे रिसीवर को सौंप देता था कभी-कभी व चोरी के वाहन को दूसरे राज्यों में भी भेजता है.

उसने ये भी खुलासा किया कि उसने बत्रा अस्पताल संगम विहार नई दिल्ली के सामने पार्क में एक और चोरी की बाइक यामाहा एफजेड पार्क की थी, जिसे आरोपी के कहने पर बरामद किया गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-गरीबों के राशन पर रार: आप और बीजेपी में घमासान

नई दिल्ली: ऑटो लिफ्टिंग के मामले में पुलिस ने संजीव कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है. आरोपी पर अब तक 50 बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं. दिल्ली में आरोपी को पहली बार 2019 में फिर 2020 और 2021 में भी गिरफ्तार किया गया था.

बाइक चोरी के मामले में एक गिरफ्तार.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटना को देखते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी बिजेंदर बिधूड़ी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और जांच में पता चला कि एक अकेला चोर रात में मोटर बाइक चोरी करता है. आरोपियों में से एक की पहचान संजीव कुमार के रूप में की गई. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी संजीव शाहपुर जाट इलाके से सिल्वर कलर की रॉयल इनफील्ड बुलेट की चोरी कर रहा था.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी को और विकसित किया गया और 2 और चोर की पहचान की गई . संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर को पहचाना गया और उसकी विशिष्ट पहचान करने के लिए सुबह के समय रणनीतिक स्थानों पर जाल बिछाए गए. सुबह करीब 8:15 बजे पुलिस टीम ने आटो लिफ्टर संजीव कुमार को गिरफ्तार करने में सफल रही.

आरोपी न संजीव ने खुलासा किया कि वो बाइक चोरी करने में शामिल है और चोरी के वाहनों को बहुत कम कीमत पर मजदूरों पैदल चलने वाले जैसे रिसीवर को सौंप देता था कभी-कभी व चोरी के वाहन को दूसरे राज्यों में भी भेजता है.

उसने ये भी खुलासा किया कि उसने बत्रा अस्पताल संगम विहार नई दिल्ली के सामने पार्क में एक और चोरी की बाइक यामाहा एफजेड पार्क की थी, जिसे आरोपी के कहने पर बरामद किया गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-गरीबों के राशन पर रार: आप और बीजेपी में घमासान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.