नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही है. पुलिस पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपी आफताब गांजा पीने का आदी है. घटना के बाद वह रात भर गांजा पीता रहा. उसी नशे की हालत में आफताब ने श्रद्धा का गला इतनी जोर से दबाया कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी तनाव में आ गया और पूरी रात श्रद्धा के शव के बगल में बैठकर गांजा पीता रहा. इसके बाद सुबह फ्रिज और आरी लाकर शव के टुकड़े कर सबूत मिटाने के प्रयास में जुट गया.
दिल्ली पुलिस आफताब, श्रद्धा और इनके दोस्तों की चैट्स को रिट्रीव करने में जुटी है. कत्ल के दिनों के दौरान की चैट हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने अलग-अलग मैसेजिंग ऐप्स से चैट की डिटेल्स की जानकारी मांगी है. श्रद्धा और आफताब के फोन की पास्ट लोकेशन का पता लगाने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स को लिखा जाएगा. कत्ल के दिन (18 मई) से पहले और बाद की लोकेशन की जानकारी ली जाएगी. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया की मामले में गूगल के अधिकारियों को भी पत्र लिखकर जानकारी मांगी जाएगी कि हत्या के पहले से लेकर के हत्या के बाद के समय तक आफताब गूगल पर क्या सर्च कर रहा था.
दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड की लगातार अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. पुलिस की एक टीम शुक्रवार सुबह गुरुग्राम स्थित आफताब के ऑफिस पहुंचे . ऑफिस के इर्द गिर्द वाले इलाकों में भी पुलिस टीम जांच कर रही है. इसके अलावा आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यदि किसी सीसीटीवी फुटेज में पुराने दिनों की स्टोरेज हो तो वहां से आफताब की लोकेशन इत्यादि बरामद की जा सके.
ये भी पढ़ेंः Shraddha murder case: आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
श्रद्धा मर्डर केस मामले के बाद श्रद्धा के दोस्त ने आफताब पर पहले भी मारपीट करने और ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. श्रद्धा के दोस्त का दावा है कि वर्ष 2020 में भी श्रद्धा के साथ मारपीट की गई थी. इसके बाद का इलाज कराने के लिए मुंबई स्थित अस्पताल में भी गई थी. श्रद्धा के दोस्त रजत शुक्ला ने गंभीर आरोप लगाते हुए आप साथ के माता-पिता को इस मामले में सभी जानकारी होने का आरोप लगाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप