नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर संगम विहार इलाके में छापेमारी करते हुए जुआ खेल रहे 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके कब्जे से 40,590 की नकदी 10 पैड, केलकुलेटर, कार्बन पेपर, पेपर चार्ट सहित अन्य सामान बरामद किये गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निजाम उर्फ भुट्टो, विकास, रंजीत, अच्छे लाल साहनी, रामप्रसाद, विकास, अनीश, उमेश, हिमांशु सिंह, राहुल कुमार, अजमेरी, इकबाल, अरमान अली, विजय कुमार, सुदर्शन, फारुख, नजीर, माधव सिंह ,चंदन और मोहित के रूप मे हुई है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 163 Crore Recovery From Kejriwal: BJP ने डिप्टी सीएम पर बोला हमला, कहा- जनता को गमुराह कर रहे सिसोदिया
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में संगठित अपराध यानी जुआ बुटलेगिंग पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस की तरफ लगातार इलाके में गश्त की जा रही थी. इसी बीच AATS स्टाफ की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति संगम विहार इलाके में जुआ रैकेट संचालित कर रहे हैं. छापेमारी के लिए एसीपी राजेश कुमार ने इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई राहुल मालन, एएसआई दिनेश कुमार,देशराज मीणा, मकसूद, रमेश, हेड कांस्टेबल कृष्ण, पंकज, सोमबीर, संदीप यादव, जोगिंदर, कमल प्रकाश, इंद्रराज, जय भगवान, कांस्टेबल अरविंद, संदीप और प्रवीण को शामिल किया गया.
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने संगम विहार एल ईस्ट ब्लॉक गली नंबर 14 में एक छापा मारा. वहां से 20 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया. इनके खिलाफ जुआ अधिनियम में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.