नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने मोबाइल फोन लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से छीने गए दो मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वाजिद अली निवासी संगम विहार नई दिल्ली और हिमांशु शर्मा निवासी संगम विहार नई दिल्ली के रूप में की गई है.
दक्षिण दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने संगम विहार थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि बीती रात रविवार को लगभग 11 बजे जब वह अपने अधिकारियों को कुछ दस्तावेज देने के लिए शूटिंग रेंज से होकर गुजर रहा था. इसी दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. इस संबंध में संगम विहार थाने में मामला दर्ज किया गया.
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इससे पता चला कि काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों ने छापेमारी की घटना को अंजाम दिया और तुगलकाबाद की तरफ भाग गए. इसके बाद पुलिस ने अपराधियों की तरफ से अपनाए गए मार्ग का पीछा किया. फिर छापेमारी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया गया. इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ अपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें : कंझावला हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, एलजी पर बरसे सौरभ भारद्वाज
मोबाइल स्नैचिंग की वारदात
दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले चार कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के नौ मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल एक ऑटो को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपी निवासी साहिबगंज झारखंड, पंकज कुमार निवासी साहिबगंज झारखंड, सुनील कुमार निवासी वर्धमान पश्चिम बंगाल, रामकुमार यादव निवासी सहरसा बिहार के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : इंजीनियरिंग की छात्रा को किया प्रपोज, इनकार करने पर कॉलेज में घुसकर किया हमला