नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले के AATS स्टाफ की टीम ने 17 आपराधिक मामलों में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में की गई है. वह दिल्ली के संगम विहार इलाके का रहने वाला है. आरोपी को अवैध तरीके से अवैध शराब बिक्री में संलिप्त पाया गया था. आरोपी के कब्जे से एएटीएस की टीम ने 44 कार्टन, जिसमें 1090 क्वार्टर और 264 शराब की बोतल बरामद हुई है.
इस मामले में दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में जुआ और अवैध तरीके से शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं, इलाके में बढ़ रहे अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम के हेड कांस्टेबल जोगिंदर को एक गुप्त जानकारी मिली कि गली नंबर-13 एल फर्स्ट संगम बिहार में भारी मात्रा में शराब का भंडारण है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर घर से कुल 44 कार्टन, जिसमें 1090 क्वार्टर और 264 शराब की बोतल बरामद की गई. उसकी पहचान मुकेश के रूप में हुई. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत पीएस नेब सराय में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.
ये भी पढ़ें : Delhi-NCR Crime: द्वारका थाना इलाके से दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, एक और लुटेरा धराया
ये भी पढ़ें : 11 वर्षों से फरार चल रहे घोषित अपराधी को दक्षिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया गिरफ्तार