नई दिल्ली: वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस के दौर में सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले एंबुलेंस चालक राजधानी के सीलमपुर इलाके में रहनें वाले आरिफ खान की कोरोना से संक्रमित होनें से मृत्यु हो गई. जिसको लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि स्वर्गीय आरीफ खान के परिवार वालों की मदद करने की मांग की है.
कोरोना योद्धा सम्मान व आर्थिक मदद की मांग
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि एम्बुलेंस ड्राइवर आरिफ खान अपनी ड्यूटी को कर्तव्यनिष्ठा और निस्वार्थ करते हुए 200 से भी अधिक कोविड-19 के कारण मरने वाले मृतकों को शमशान तक पहुंचाया है. जिनकी कोरोना संक्रमित होने से हिन्दूराव अस्पताल में मृत्यु हुई थी. चौधरी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आरिफ खान को कोरोना यौद्धा सम्मान दिया जाना चाहिए. साथ ही उनके परिवार को दिल्ली सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मुआवजे के रुप में मिलनी चाहिए.