नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी बीच हलात बिड़गने के कारण लॉकडाउन लगाया गया है. मामलों की रफ्तार देख प्रशासन पूरा मुस्तैदी से काम करता नजर आ रहा है. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर वार्ड से आप नेता नरेश त्यागी लॉकडाउन के पहले दिन से अपने इलाके में लगातार सैनिटाइजेशन करा रहे हैं.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
मामले काफी रफ्तार से बढ़ते देख AAP नेता ने खुद मोर्चा संभाला है. अपने इलाके के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए वह अपने खर्चे से ही सैनिटाइजेशन मशीन खरीदकर अपने इलाके के अलग-अलग जगहों पर घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन करा रहे हैं. साथ ही इस भयानक बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.